PM Modi Hugs Shami: अहमदाबाद। भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने ट्वीट कर कहा है कि, “दुर्भाग्य से, कल हमारा दिन नहीं था। मैं पूरे टूर्नामेंट में हमारी टीम और मेरा समर्थन करने के लिए सभी भारतीयों को धन्यवाद देना चाहता हूं। विशेष रूप से ड्रेसिंग रूम में आने और हमारा उत्साह बढ़ाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी का आभारी हूं।”
Indian Cricketer Mohammed Shami tweets, "Unfortunately, yesterday was not our day. I would like to thank all Indians for supporting our team and me throughout the tournament. Thankful to PM Narendra Modi for especially coming to the dressing room and raising our spirits. We will… pic.twitter.com/4LVPisGj2G
— ANI (@ANI) November 20, 2023
बता दें कि बीते दिन रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया को आस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था, भारतीय टीम विश्वकप के फाइनल में 6 विकेट से हार गई थी, जिसके बाद पूरे देश में निराशा पसर गई थी। इसी दौरान पीएम मोदी भी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौजूद थे, भारत की हार के बाद भी उन्होंने टीम इंडिया का मनोबल बढ़ाया और कहा था कि डियर टीम इंडिया, आप हारो या जीतो हम हमेशा आपके साथ खड़े हैं। पीएम मोदी ने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली सहित पूरी टीम को बधाई दी थी।
विश्वकप में हार के बार रोहित शर्मा, मो. सिराज समेत कई खिलाड़ियों की आंखे भर आयी थी, रोहित शर्मा आंखों को छिपाते हुए ड्रेसिंग रूम में चले गए थे, इस दौरान पीए मोदी के साथ ही आस्ट्रेलिया के डिप्टी पीएम भी मौजूद रहे। बाद में पीएम मोदी स्टेडियम में खिलाड़ियों से मिलने गए और वहां निराश भारतीय खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया, इस दौरान उन्होंने शमी की तारीफ की और उन्हे गले भी लगाया।
राहुल के आउट होने पर स्टार्क ने कहा, मुझे लगा…
14 hours agoसोनी इंडिया को आठ वर्षों के लिए एसीसी मीडिया अधिकार…
14 hours ago