Virat Kohli holds the record for scoring most runs in ODIs : चेन्नई। इंडियन क्रिकेट टीम रविवार को पांच बार के विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में अपने अभियान की शुरुआत कर रहा है। इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया का यह महामुकाबला चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेल रहा है। दोनों टीमें इस मैच को जीतकर बेहतर शुरुआत करना चाहेगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम चेन्नई में चौथी बार आमने-सामने है।
Virat Kohli holds the record for scoring most runs in ODIs : ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 199 रन बनाए। तो वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम भी लड़खड़ाती हुई नजर आई। टीम इंडिया ने 2 रन के अंदर ही अपने 3 विकेट खो दिए। वहीं क्रिज पर मौजूद राहुल और कोहली की जोड़ी ने भारतीय टीम की पारी को संभाला। राहुल और कोहली दोनों की खिलाड़ियों का अर्धशतक पूरा हो गया। तो वहीं इस मैच में विराट कोहली ने अपने नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज किया।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के नाम आईसीसी टूर्नामेंट में एक और बड़ा रिकॉर्ड हो गया है। टीम इंडिया के इस धुरंधर ने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा रन के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए इसे अपने नाम कर लिया। आईसीसी टूर्नामेंट में विराट कोहली अब भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर बन गए हैं।
आईसीसी टूर्नामेंट में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम 58 पारियों में 2719 रन थे। इस रिकॉर्ड को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली ने तोड़ा। आईसीसी टूर्नामेंट में 64वीं पारी में इस धुरंधर ने 2720वां रन बनाने के साथ ही इस बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं। 64 पारियों के बाद उनके खाते में 2422 रन हैं।
ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट पर 12 रन
34 mins agoभारत ने छह विकेट पर 487 रन पर पारी घोषित…
1 hour agoकपिल ने आगे बढ़कर टीम की अगुआई करने के लिए…
1 hour ago