नई दिल्ली : New Captain Of Team India : वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का सफर काफी शानदार रहा है। टीम इंडिया ने 9 लीग मैच और सेमीफाइनल जीतकर फ़ाइनल मैच में जगह बनाई है। कप्तान रोहित शर्मा के अगुवाई में टीम इंडिया अपने अभियान का आखिरी मैच 19 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी। माना जा रहा है कि रोहित शर्मा विश्व कप 2023 के फाइनल मुकाबले के बाद कप्तानी पद से इस्तीफा सौंप सकते हैं। ऐसे में अजीत अगरकर उनकी जगह पर एक ताबड़तोड़ बल्लेबाज को कप्तानी का ज़िम्मा सौंप सकते हैं। इससे पहले ये दिग्गज खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया खिलाफ आगामी टी-20 सीरीज के कप्तानी संभाल सकता है।
New Captain Of Team India : बता दें कि, विश्व कप 2023 के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैच की टी-20 सीरीज खेलेगी। जिसका आगाज़ 23 नवंबर से होने वाला है। माना जा रहा है कि इस सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया जा सकता है। ऑस्ट्रेलिया खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए कार्यवाहक कप्तान हार्दिक पांड्या चोट के कारण बाहर हो चुके हैं। ऐसे में अजीत अगरकर ये जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव को दी जा सकती है। उन्होंने टी-20 फॉर्मेट में कमाल का प्रदर्शन भी किया है। रिपोर्ट्स की माने तो कुछ सीनियर खिलाड़ियों को इस सीरीज के लिए आराम दिया जा सकता है।
New Captain Of Team India : सूर्यकुमार यादव वनडे फॉर्मेट में अभी तक अपनी बल्लेबाजी का लोहा नहीं मनवा सके हैं, लेकिन टी-20 आंकड़ो पर नजर डालें तो उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। सूर्यकुमार यादव ने भारत के लिए 53 टी-20 मैच खेलते हुए 46.02 की शानदार औसत के साथ 1841 रनों को अपने नाम किया है।
वे टी-20 फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। खास बात यह है कि उन्होंने टी-20 में भारत की ओर से तीन शतक को भी अपने नाम किया है। इस लिहाज़ से उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए मौका मिल सकता है। उनके अलावा कुछ युवा खिलाड़ियों को भी मौका मिलने की उम्मीद है।
New Captain Of Team India : शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, ईशान किशन, संजू सैमसन वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, युज़वेंद्र चहल, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और प्रसिद्ध कृष्णा।