Hanuman Beniwal on World Cup 2023: नई दिल्ली। वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की जात से ज्यादा भारत से मैच हारने के चर्चे हो रहे हैं। लोगों के एक से एक प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। इसी बीच RLP अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल ने विश्वकप में हार का ठीकरा पीएम मोदी पर फोड़ दिया है। हनुमान बेनीवाल ने पीएम मोदी को विश्वकप में हार का जिम्मेदार ठहराया है। इतना ही नहीं पीएम मोदी को हार का जनरेटर भी कहा। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
बता दें कि कल 19 नवंबर को वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 6 विकेट से हराकर छठी बार वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया। मैच के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने पैट कमिंस को ट्रॉफी सौंपी। इस दौरान उनके साथ ऑस्ट्रेलिया के उप-प्रधानमंत्री मौजूद थे।
ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 6 विकेट से हराकर छठी बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी अपने नाम कर ली। ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 241 रन का लक्ष्य था, जिसे उसने ट्रेविस हेड के 137 और मार्नस लाबुशेन के 58 रन कीपारी के दम पर हासिल कर लिया।
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी पर छाए संकट के काले…
23 hours ago