PM Modi congratulates Team India on its victory : मुंबई। भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज मुंबई के वानखेड़े स्टोडियम में विश्व कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जा रहा था। मैच में टॉस जीतकर भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। विराट कोहली और श्रेयस अय्यर की दमदार सेंचुरी की बदौलत भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 397 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। इस मैच में विराट कोहली ने महान सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतक के रिकॉर्ड को तोड़ा और भारतीय टीम ने ये मैच बड़े अंतर से जीता। आज टीम इंडिया ने ऐसा प्रदर्शन किया है कि पीएम मोदी ने खुद तारीफ की।
PM Modi congratulates Team India on its victory : लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम को शुरूआत में ही 2 झटके लगे थे लेकिन विलियम्सन और मिचेल ने बीच में शतकीय साझेदारी से टीम को मजबूती दी। वहीं टीम इंडिया ने कमबैक करते हुए शमी ने एक ही ओवर में फिर से 2 विकेट लेकर टीम इंडिया को मैच में वापसी दिलाई। शमी ने इस मैच में ऐतिहासिक प्रदर्शन किया।
शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 7 विकेट लेकर रिकॉर्ड बनाया। न्यूजीलैंड को ढेर कर टीम इंडिया ने 70 रन से मैच जीतकर फाइनल में पहुंच गई है। टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड की टीम को 327 रन पर ऑलआउट कर दिया। बता दें कि टीम इंडिया ने शानदार तरीके से इस मैच का जीता और फाइनल में पहुंची। टीम इंडिया 19 नवंबर को अहमदाबाद में फाइनल मैच खेलेगी।
PM Modi congratulates Team India on its victory : पीएम मोदी ने कहा, टीम इंडिया को बधाई! भारत ने शानदार प्रदर्शन किया और शानदार अंदाज में फाइनल में प्रवेश किया। शानदार बल्लेबाजी और अच्छी गेंदबाजी ने हमारी टीम के लिए मैच पक्का कर दिया। फाइनल के लिए शुभकामनाएँ! तो वहीं शमी ने लिए अलग से लिखा कि, आज का सेमीफ़ाइनल शानदार शमी के व्यक्तिगत प्रदर्शन की वजह से और भी खास हो गया है। इस खेल में और विश्व कप के माध्यम से क्रिकेट प्रेमियों द्वारा आने वाली पीढ़ियों तक इसे याद रखा जाएगा। अच्छा खेला शमी!
Today’s Semi Final has been even more special thanks to stellar individual performances too.
The bowling by @MdShami11 in this game and also through the World Cup will be cherished by cricket lovers for generations to come.
Well played Shami!
— Narendra Modi (@narendramodi) November 15, 2023
Congratulations to Team India!
India puts up a superlative performance and enters the Finals in remarkable style.
Fantastic batting and good bowling sealed the match for our team.
Best wishes for the Finals!
— Narendra Modi (@narendramodi) November 15, 2023
भारतीय आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में चौथी बार फाइनल में पहुंचन में कामयाब हुई है। 1983 और 2011 मेंं टीम इंडिया ने खिताब अपने नाम किया था जबकि 2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम को हार मिली थी।
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।
डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिशेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, टॉम लैथम, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट।
Follow us on your favorite platform: