नई दिल्ली : ENG vs PAK World Cup 2023: इंग्लैंड की टीम ने शनिवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए वर्ल्ड कप मुकाबले में पाकिस्तान को 93 रनों से मात दे दी है। इस हार के साथ ही पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो गई है। पाकिस्तान को वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए इंग्लैंड को इस मैच में 287 रनों से हराने की जरूरत थी। हालांकि इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 337 रन बोर्ड पर लगा दिए। पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए 6.4 ओवर में 338 रनों का लक्ष्य हासिल करना था, जो कि संभव नहीं था।
ENG vs PAK World Cup 2023: इंग्लैंड की टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 337 रन बनाए और पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 338 रनों का टारगेट रखा। इंग्लैंड की तरफ से स्टोक्स (76 गेंदों पर 84 रन), जॉनी बेयरस्टो (61 गेंदों में 59 रन) और जो रूट (72 गेंदों में 60 रन) ने अर्धशतक लगाए। पाकिस्तान की तरफ से तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने 64 रन देकर तीन जबकि शाहीन शाह अफरीदी और मोहम्मद वसीम ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 244 रनों पर ही ढेर हो गई। इंग्लैंड ने पाकिस्तान पर बड़ी जीत दर्ज करके वर्ल्ड कप 2023 से विदाई ली है। साथ ही पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो गई।
ENG vs PAK World Cup 2023: पिछले मैच में शतक जड़ने वाले बेन स्टोक्स सहित तीन खिलाड़ियों की अर्धशतकीय पारियों के दम पर इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच में शनिवार को यहां नौ विकेट पर 337 रन का मजबूत स्कोर बनाया। इंग्लैंड की तरफ से स्टोक्स (76 गेंदों पर 84 रन), जॉनी बेयरस्टो (61 गेंदों में 59 रन) और जो रूट (72 गेंदों में 60 रन) ने अर्धशतक लगाए। पाकिस्तान की तरफ से तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने 64 रन देकर तीन जबकि शाहीन शाह अफरीदी और मोहम्मद वसीम ने दो-दो विकेट लिए। पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए 6.4 ओवर में लक्ष्य हासिल करना था, जो कि संभव नहीं था।
यह भी पढ़ें : Sunny Leone Sexy Photos : सनी लियोन का दिखा अलग ही अवतार, इस लुक में बिखेरा जलवा
ENG vs PAK World Cup 2023: इंग्लैंड का स्कोर 40 ओवर के बाद दो विकेट पर 240 रन था। उसने अंतिम 10 ओवर में 97 रन बनाए, लेकिन इस बीच सात विकेट भी गंवाए। रऊफ ने रिवर्स स्विंग लेती गेंद पर स्टोक्स को बोल्ड करके उन्हें शतक नहीं बनाने दिया। रऊफ हालांकि किसी एक टूर्नामेंट में 500 से अधिक रन देने वाले पहले एशियाई गेंदबाज भी बने। स्टोक्स ने पुल और रिवर्स स्वीप का अच्छा नमूना पेश किया तथा अपनी पारी में दो छक्के और 11 चौके लगाए। उन्होंने रूट के साथ तीसरे विकेट के लिए 132 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की।
पहले दिन आस्ट्रेलिया के छह विकेट पर 311 रन
27 mins agoकोहली और कोंस्टास में पिच के बीच हुई झड़प
2 hours agoआस्ट्रेलिया के दो विकेट पर 176 रन
3 hours ago