Kane Williamson returns to the World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 का 11वां मुक़ाबला न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शुक्रवार यानी आज खेला जाएगा। बता दें कि इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन की वापसी होने जा रही है। टीम मैनेजमेंट ने उनके पूरी तरह से फिट होने की पुष्टि की है।
बता दें कि केन विलियमसन बीते 7 महीने से क्रिकेट से बाहर थे। इस साल अप्रैल में इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के शुरुआती मैच में फील्डिंग करते समय विलियमसन के दाहिने घुटने में एसीएल टूटने के बाद वो पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे, जिसके बाद उनकी सर्जरी भी हुई जिस कारण वे लंबे संय से बाहर थे। लेकिन, अब केन विलियमसन बांग्लादेश के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले इस मैच की प्रेस कॉन्फ्रेंस में केन विलियमसन ने कहा, कि ‘इस तरह की चोट से जुड़े कई तरह के आंकड़े हैं विशेषकर अन्य खेलों में, जिन पर हमने भरोसा किया। इनमें चोट से उबरने के लिए कई तरह के आंकड़े हैं।’ लंबे समय के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे विलियमसन ने कहा कि यह दौर लंबा जरूर था, लेकिन अच्छा रहा।
Kane Williamson confirms he will play WC clash against Bangladesh
Read @ANI Story | https://t.co/qhm1RlNE8t#KaneWilliamson #ICCCricketWorldCup #NZvsBANG #cricket pic.twitter.com/rwOKJqvNv3
— ANI Digital (@ani_digital) October 12, 2023
जब ह्यूज ने बॉथम को मगरमच्छों से बचाया
3 hours agoअसफलताओं के बाद अपनी क्षमता पर संदेह हो गया था:…
4 hours agoहरमनप्रीत और श्रीजेश को एफआईएच का शीर्ष पुरस्कार
5 hours ago