IND vs NZ Semi-Final LIVE Update: मुंबई: भारत ने कीवी टीम के सामने पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा है। कीवी टीम को जीत के लिए 398 रन चाहिए। भारत ने कोहली, अय्यर के शतकों के बदौलत टीम को इस बड़े स्कोर तक पहुंचाया।
मुंबई : IND vs NZ Semi-Final: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में अपने आदर्श सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है। विराट कोहली ने बुधवार को वनडे वर्ल्ड कप-2023 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ जैसे ही 80 रनों का आंकड़ा छुआ वैसे ही उन्होंने सचिन तेंदुलकर के 20 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया। विराट के अब इस वर्ल्ड कप में कुल 674 से ज्यादा रन हो गए हैं। इसी के साथ वह एक वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल का पहला मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आज बुधवार को खेला जाना है। इस मैच को लेकर क्रिकेट फैन्स में जरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है और इसका इंतजार भी बेसब्री से किया जा रहा है। सेमीफाइनल मैच के लिए टॉस हो चुका है। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
IND vs NZ Semi-Final: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
लक्ष्य सेन किंग कप के सेमीफाइनल में
5 hours agoविकेट से और टर्न लेने की कोशिश की , छह…
6 hours ago