नई दिल्ली : भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे वर्ल्ड कप का महामुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। भारत और पाकिस्तान, दोनों ही टीमों ने टूर्नामेंट में अपने अभी तक के दोनों मैच जीते हैं। टीम इंडिया की कमान धाकड़ ओपनर रोहित शर्मा के पास है जबकि पाकिस्तान की कप्तानी बाबर आजम संभाल रहे हैं।
टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला जारी है। मैच की पहली पारी समाप्त हो चुकी है। पाकिस्तान की टीम ने भारतीय गेंदबाजों के सामने घुटने तक दिए। पाकिस्तान की पूरी टीम 191 रनों पर ऑलआउट हो गई। पाकिस्तान की तरफ से कप्तान बाबर आजम और मो. रिजवान ने शानदार बल्लेबाजी की।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जारी वर्ल्ड कप 2023 के मैच में भारतीय गेंदबाजों के सामने पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने घुटने टेक दिए हैं। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम 42.5 ओवर में 191 रनों पर ऑलआउट हो गई। टीम इंडिया की तरफ से रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव को 2-2 विकेट मिले। पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए, जबकि मोहम्मद रिजवान ने 49 रनों की पारी खेली. इसके अलावा इमाम उल हक ने 36 रन बनाए।
गोकुलम केरला और ओडिशा एफसी ने 1-1 से ड्रॉ खेला
7 hours agoहमें आयरलैंड को 180 रन पर समेट देना चाहिए था…
8 hours ago