लखनऊ: IND vs ENG Playing 11 today World Cup 2023 लगातार पांच जीत दर्ज करने वाली टीम इंडिया का मुकाबला आज विश्व चैंपियन इंग्लैंड से होगा। मैच निर्धारित समय अनुसार दो बजे शुरू होगी। आज का मुकाबला लखनऊ इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इंग्लैंड के अब तक के प्रदर्शन की बात करें तो अंग्रेजी टीम कुछ खास नहीं कर पाई है। वहीं, टीम इंडिया अगर आज जीत दर्ज करती है तो सीधे सेमीफाइनल में एंट्री मिल जाएगी।
IND vs ENG Playing 11 today भारत के लिए चिंताजनक बात यह है कि उसे हार्दिक पंड्या मैच के लिए उपलब्ध नहीं हैं। हार्दिक बांग्लादेश के खिलाफ टखने में मोच आने के बाद 5 नवंबर तक बाहर हो गए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी और सूर्यकुमार यादव के प्लेइंग इलेवन में बने रहने की संभावना है।
सूर्यकुमार यादव पिछले मैच में दुर्भाग्य से सिर्फ दो के स्कोर पर रन आउट हो गए थे। इंग्लैंड की बात करें तो मौजूदा चैंपियन का अभियान बहुत खराब चल रहा है। वह अंक तालिका में नौवें स्थान पर है। भारत के खिलाफ हार उन्हें टूर्नामेंट से बाहर कर देगी। इंग्लैंड की टीम में कई बदलाव होने की संभावना है, क्योंकि उसके कई खिलाड़ी अब भी लय हासिल करने में असफल रहे हैं।
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन/मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी।
डेविड मालन, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन/हैरी ब्रूक, मोईन अली, सैम करन, डेविड विली, आदिल राशिद, मार्क वुड।
एकदिवसीय विश्व कप में दोनों टीमों के बीच अब तक 8 बार आमना-सामना हुआ है। इंग्लैंड ने 4 मैच जीते हैं, जबकि भारत 3 मुकाबलों में विजयी रहा है। साल 2011 विश्व कप खेला गया मैच टाई रहा था।