चेन्नई: वर्ल्डकप के पहले मुकाबले को भारत ने 6 विकेट से जीत लिया है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बलबाजी करते हुए भारत के सामने 199 रन का लक्ष्य दिया था। वही भारत की शुरुआत बेहद खराब रही। ईशान किशन और कप्तान रोहित शर्मा सस्ते में आउट होकर पैवेलियन लौट गए। वही चौथ नंबर बलबाजी करने आएं श्रेयस अय्यर भी सस्ते में आउट हो गए। इसके बाद केएल राहुल और विराट कोहली ने पूरी पारी को सम्भाला और भारत को जीत तक पहुंचाया।
गोकुलम केरला और ओडिशा एफसी ने 1-1 से ड्रॉ खेला
55 mins agoहमें आयरलैंड को 180 रन पर समेट देना चाहिए था…
2 hours ago