हैदराबाद: पाकिस्तान ने अपने वर्ल्डकप का सफर जीत के साथ शुरू किया है। लीग राउंड के अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने नीदरलैंड को 81 रनों से मात दी है। सउद शकील इस जीत के हीरो रहे जिन्होंने 52 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौके और एक छक्के की मदद से 68 रन बनाएं।
इस मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवरों में 286 रन बनाये। पाक की तरफ से रिजवान और सउद ने सामान रूप से 68 रन बनाये। नीदरलैंड के गेंदबाज बॉस डे लीड ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके।
वही 287 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी नीदरलैंड की शुरुआत निराशाजनक रही। लगातार गिरते विकेट के बीच टीम 41 ओवरों में 205 रन पर ढेर हो गई। नीदरलैंड की तरफ से विक्रमजीत सिंह और बॉस डे लीड ने अर्धशतक जीत नहीं दिला सके। पाकिस्तान की ओर से हारिस रउफ ने 3 जबकि हसन अली ने 2 विकेट झटके।
Netherlands showed great spirit but Pakistan’s bowling carried the day in the #CWC23 clash in Hyderabad ⚡#PAKvNED
Details 👇https://t.co/NZJWoUO8w7
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) October 6, 2023
खो-खो विश्व कप में 21 पुरुष और 20 महिला टीमों…
2 hours agoरग्बी प्रीमियर लीग का होगा अगले साल आगाज
2 hours ago