ICC WorldCup PAK vs Ned Full Highlights

ICC WorldCup PAK vs Ned: जीत से हुई पाकिस्तान की शुरुआत.. पहले मुकाबले में नीदरलैंड को 81 रनों से हराया

ICC WorldCup PAK vs Ned Full Highlights जीत से हुई पाकिस्तान की शुरुआत.. पहले मुकाबले में नीदरलैंड को 81 रनों से हराया

Edited By :  
Modified Date: October 6, 2023 / 11:48 PM IST
,
Published Date: October 6, 2023 11:48 pm IST

हैदराबाद: पाकिस्तान ने अपने वर्ल्डकप का सफर जीत के साथ शुरू किया है। लीग राउंड के अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने नीदरलैंड को 81 रनों से मात दी है। सउद शकील इस जीत के हीरो रहे जिन्होंने 52 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौके और एक छक्के की मदद से 68 रन बनाएं।

Surya Grahan/Rashi Parivartan : इन राशियों के लिए शुभ रहेगा सूर्य ग्रहण, जातकों की चमक उठेगी किस्मत, बन रहा धन योग 

इस मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवरों में 286 रन बनाये। पाक की तरफ से रिजवान और सउद ने सामान रूप से 68 रन बनाये। नीदरलैंड के गेंदबाज बॉस डे लीड ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके।

CG Housing Board Appointment: चुनाव से ठीक पहले फिर मिली विधायक जुनेजा को नियुक्ति.. 3 साल तक रहेंगे हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष, देखें आदेश

वही 287 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी नीदरलैंड की शुरुआत निराशाजनक रही। लगातार गिरते विकेट के बीच टीम 41 ओवरों में 205 रन पर ढेर हो गई। नीदरलैंड की तरफ से विक्रमजीत सिंह और बॉस डे लीड ने अर्धशतक जीत नहीं दिला सके। पाकिस्तान की ओर से हारिस रउफ ने 3 जबकि हसन अली ने 2 विकेट झटके।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 

 
Flowers