अहमदाबाद: आज पांच अक्टूबर से क्रिकेट के महाकुम्भ आईसीसी वर्ल्डकप 2023 का आगाज हो गया है। (ICC WC 2023 NZ vs ENG Full Highlight) उद्घाटन मुकाबला पूर्व विजेता इंग्लैण्ड और दूसरे नंबर पर रहे न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में कीवियों ने इंग्लैण्ड को 9 विकेट से रौंद दिया। इस मैच में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रविंद्र और कॉनवे ने शानदार बल्लेबाजी की और शतक जमाया। पूरे मुकाबले में पूर्व चैम्पियन इंग्लैण्ड के खिलाडी पस्त नजर आएं। क्रिकेट के हर डिपार्टमेंट में इंग्लिश खिलाड़ी फेल रहे।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी इंग्लैंड की टीम को जॉनी बेयरस्टो और डाविड मलान की सलामी जोड़ी ने 40 रन जोड़कर सधी हुई शुरुआत दी थी। लेकिन इसके बाद उन्होंने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। दिलचस्प बात यह रही कि इंग्लैंड के लगभग सभी बल्लेबाज़ों ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन जो रूट (77) को छोड़कर कोई भी इसे बड़ी पारी में नहीं बदल सका। कप्तान जॉस बटलर (43) ज़रूर थोड़े संघर्ष करते हुए दिखे और दोनों के बीच 70 रन की साझेदारी हुई। लेकिन इसके बाद फिर से इंग्लैंड की पारी लड़खड़ा गई। न्यूज़ीलैंड की ओर से मैट हेनरी ने 3 तो मिचेल सैंटनर और ग्लेन फ़िलिप्स ने 2-2 विकेट लिए।
जवाब में न्यूज़ीलैंड की शुरुआत सही नहीं रही थी और दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर सलामी बल्लेबाज़ विल यंग शून्य के निजी स्कोर पर पवेलियन में थे। लेकिन इसके बाद रचिन और कॉन्वे ने इंग्लैंड के किसी भी गेंदबाज़ को मौक़ा ना देते हुए मुक़ाबले को अपने नाम कर लिया। दोनों ने मैदान के सभी कोनों में शॉट लगाए, जिसमें उनके कवर ड्राइव और पुल शॉट सबसे अधिक दर्शनीय थे। उनका सबसे अधिक निशाना तेज़ गेंदबाज़ मार्क वुड बने, जो लगातार 145 + की गति से गेंदबाज़ी कर रहे थे। बाद में जब स्पिनर्स आए, तब भी दोनों ने कोई मौका नहीं देते हुए अपनी टीम को जीत की राह तक पहुंचा दिया।
Two quickfire hundreds from Rachin Ravindra and Devon Conway helped New Zealand to a comfortable win in the #CWC23 opener 👊#ENGvNZ 📝: https://t.co/9XyPD7lF90 pic.twitter.com/qR6tnjQLGB
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) October 5, 2023
लक्ष्य सेन किंग कप के सेमीफाइनल में
10 hours agoविकेट से और टर्न लेने की कोशिश की , छह…
11 hours agoनसीब के गोल से केरल संतोष ट्रॉफी के सेमीफाइनल में
11 hours ago