Hardik Pandya did magic before taking the wicket

IND vs PAK World Cup 2023 : हार्दिक पंड्या ने गेंद पर फूंका मंत्र, फिर किया करिश्मा, देखते रह गए पाकिस्तानी बल्लेबाज

IND vs PAK World Cup 2023 : हार्दिक ने गेंद को दोनों हाथों से पकड़ा, उसे अपने मुंह के पास लेकर आए, कुछ बोला और फिर हल्की सी फूंक मारी।

Edited By :  
Modified Date: October 14, 2023 / 04:55 PM IST
,
Published Date: October 14, 2023 4:55 pm IST

नई दिल्ली : IND vs PAK World Cup 2023 : भारत और पाकिस्तान की जब भी टक्कर होती है तो जीत के लिए खिलाड़ी मैदान पर पूरी जान लगाने को तैयार रहते हैं। वर्ल्ड कप 2023 के सबसे बड़े मुकाबले में भी ऐसा होना तय ही था, तभी तो टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने अहमदाबाद में पाकिस्तान के खिलाफ कुछ ऐसा किया। जिसने पाकिस्तान के ओपनर इमाम उल हक को गलती करने के लिए मजबूर कर दिया। इतना ही नहीं, हार्दिक ने जाते-जाते इमाम को बाय-बाय भी बोला और पाकिस्तानी टीम और इसके फैंस को थोड़ा और चिढ़ा दिया।

यह भी पढ़ें : India Vs Pakistan World Cup Match Live: पाकिस्तान को सातवां झटका, शादाब खान 2 रन बनाकर आउट 

हार्दिक ने करवाई भारत की वापसी

IND vs PAK World Cup 2023 : शनिवार 14 अक्टूबर को करीब 1 लाख दर्शकों के सामने टीम इंडिया ने गेंदबाजी से मुकाबले की शुरुआत की। पाकिस्तान के लिए ओपनर अब्दुल्ला शफीक और इमाम उल हक ने सधी हुई बल्लेबाजी की और भारत को विकेट के लिए थोड़ा इंतजार कराया। मोहम्मद सिराज ने तो कुछ देर में शफीक का विकेट ले लिया लेकिन इमाम उल हक थोड़ा परेशानी का सबब बन रहे थे। वो पहले ही सिराज के ओवर में 3 चौके लगा चुके थे। कप्तान रोहित शर्मा ने हार्दिक पंड्या को गेंदबाजी पर लगाया लेकिन उनकी शुरुआत भी अच्छी नहीं रही थी। बाबर आजम ने उन पर कुछ चौके लगाए लेकिन जल्द ही हार्दिक ने वापसी भी की।

हार्दिक ने किया कमाल

IND vs PAK World Cup 2023 : 13वें ओवर की शुरुआत में हार्दिक ने कुछ ऐसा किया जिसकी शायद ही किसी ने उम्मीद की होगी। हार्दिक ने गेंद को दोनों हाथों से पकड़ा, उसे अपने मुंह के पास लेकर आए, कुछ बोला और फिर हल्की सी फूंक मारी। शुरुआत में तो इसका असर नहीं हुआ और इमाम ने एक चौका भी जड़ा, लेकिन तीसरी गेंद पर इसका इनाम मिल गया। ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद को ड्राइव करने की कोशिश में इमाम ने विकेटकीपर राहुल को कैच दे दिया।

यह भी पढ़ें : India Vs Pakistan World Cup Match Live: पाकिस्तान को छटवा झटका, मो. रिजवान भी आउट 

हार्दिक ने फिर चिढ़ाया

IND vs PAK World Cup 2023 : हार्दिक सिर्फ यहीं पर नहीं रुके। उन्होंने पाकिस्तानी टीम और इसके फैंस के जख्मों पर नमक छिड़का और इमाम के पास से गुजरकर उन्हें हाथ हिलाकर बाय-बाय करने लगे। इमाम उल हक ने 38 गेंदों में 36 रन बनाए, जिसमें 6 चौके शामिल थे। इमाम के विकेट के वक्त पाकिस्तान ने 72 रन बना लिये थे। इमाम के अलावा शफीक ने भी 20 रन बनाए, जिन्हें मोहम्मद सिराज ने LBW आउट किया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers