First double header match of ODI World Cup 2023 toda

ODI World Cup 2023 updates: ODI World Cup 2023 का पहला डबल हैडर मैच आज, आमने सामने होंगे बांग्लादेश और अफगानिस्तान

ODI World Cup 2023 updates: ODI World Cup 2023 का पहला डबल हैडर मैच आज, आमने सामने होंगे बांग्लादेश और अफगानिस्तान

Edited By :   Modified Date:  October 7, 2023 / 12:38 PM IST, Published Date : October 7, 2023/12:25 pm IST

ODI World Cup 2023 updates: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज हो चुका है और अब तक 2 मैच खेले जा चुके हैं। वहीं आज 10 अक्टूबर को इस टूर्नामेंट का पहला डबल हैडर मैच खेला जाएगा। यह पहला मैच बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच धर्मशाला के स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं दूसरा मैच साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।

आमने सामने होंगे बांग्लादेश और अफगानिस्तान

आज वनडे वर्ल्ड कप का तीसरा मैच बांग्लादेश और अफगानिस्तान बीच खेला जाएगा। बता दें कि बांग्लादेश की टीम ने वॉर्म-अप मुकाबले में श्रीलंका को मात दी थी जिसके बाद उन्हें दूसरे मैच में उन्हें इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा था। अफगानिस्तान ने अपने दूसरे प्रैक्टिस मैच में श्रीलंका के खिलाफ एकतरफा जीत हासिल करने के साथ अपनी बेहतर तैयारियों का सबूत दिया था। दोनों ही टीमों के प्रदर्शन को देखते हुए अब फैंस इस मैच के रोमांचक होने की पूरी उम्मीद लगाई जा रही है। बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच अब तक 15 वनडे मैच खेले जा चुके हैं, इसमें बांग्लादेश की टीम ने 9 और अफगान टीम ने 5 बार जीत हासिल है।

Read More: Gwalior News: देर रात सिंधिया समर्थकों के बीच इस बात को लेकर जमकर चले लात-घूंसे, सीनियर नेताओं के हस्ताक्षेप के बाद हुआ शांत 

तेज गेंदबाजों को मदद मेिलने की उम्मीद

धर्मशाला के मैदन पर बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच खेले जाने वाले इस मैच के पिच को लेकर बात की जाए तो यहां पर तेज गेंदबाजों को अधिक मदद मिलने की उम्मीद है। हालांकि दूसरी पारी के दौरान पिच बल्लेबाजी के लिए यह काफी बेहतर होने की उम्मीद है। अब तक खेले गए 4 वनडे मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर 214 रनों के करीब देखने को मिला है। वहीं टारगेट का पीछा करने वाली टीम ने 3 बार मैच को अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की है।

Read More: MBBS Passing Criteria: NMC ने MBBS में पासिंग अंक घटाने का आदेश किया निरस्त, जानिए अब क्या होगा पासिंग क्राइटेरिया

साउथ अफ्रीका करेगी श्रीलंका का सामना

 दूसरा मुकाबला साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच दिल्ली में खेला जाएगा। अफ्रीकी टीम से इस बार सभी को एक बड़े उलटफेर की उम्मीद है, वहीं श्रीलंका की टीम अपने कुछ प्रमुख खिलाड़ियों के बिना खेलने मैदान पर उतरेगी। दोनों टीमों के बीच वनडे में एक-दूसरे के खिलाफ आंकड़ों को देखा जाए तो 80 वनडे मैचों में 45 साउथ अफ्रीका ने जीते हैं, जबकि 33 मैच श्रीलंका की टीम ने अपने नाम किए हैं। वहीं वर्ल्ड कप में अब तक दोनों टीमों का 6 बार आमना-सामना हो चुक है, जिसमें 4 बार अफ्रीकी टीम ने जीत हासिल की है।

Read More: CG Police Bharti: पुलिस विभाग में 5000 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, 10वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई, यहां जानें पूरी डिटेल्स

कैसा होगा दिल्ली की पिच का मिजाज

ODI World Cup 2023 updates: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच का मिजाज बल्लेबाजी के लिए मुफीद माना जा सकता है। ऐसे में छोटी बाउंड्री होने की वजह से बड़ा स्कोर बनने की उम्मीद की जा सकती है। हालांकि इस पिच पर खेल आगे बढ़ने के साथ स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद की जा सकती है। यहां की पिच पर अब तक पहली पारी का औसत स्कोर 230 रनों के करीब का देखने को मिला है। वहीं लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने लगभग 60 फीसदी मैच अपने नाम किए हैं।

 

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp