नई दिल्ली। Changes in the playing 11 of Team India आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 इस समय टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन जारी है। अभी तक टीम इंडिया छह मैच जीत चुके है और अब सेमीफाइनल के करीब है। आज यानी गुरुवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इंडिया वर्सेस श्रीलंका मुकाबला होने वाला है। लेकिन अभी तक टीम इंडिया के प्लेइंग-11 में बदलाव की कोई संभावना नहीं है।
Changes in the playing 11 of Team India जिस तरह से टीम इंडिया ने पिछले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को 100 रनों से हराया था उसके बाद शायद ही टीम प्लेइंग–XI में कोई बदलाव करें। हालांकि, कुछ लोगों का यह भी मानना है कि सेमीफाइनल से पहले जसप्रीत बुमराह को रेस्ट दिया जा सकता है और उनकी जगह शार्दुल ठाकुर मौका दिया जा सकता है। लेकिन फिलहाल टीम इंडिया के प्लेइंग XI में बदलाव की कोई संभावना नहीं है।
भारत की संभावित XI: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
श्रीलंका की संभावित XI: पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (कप्तान और विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, महेश थीक्षाना, कासुन राजिथा, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका।
Follow us on your favorite platform: