World Cup Players 2023: आईसीसी विश्व कप कप 2023 की शुरूआत 5 अक्टूबर से होने जा रही है। सभी टीमें इस वक्त भारत में हैं। प्रैक्टिस मैच खेले जा रहे हैं। पांच अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले के साथ ही क्रिकेट के इस सबसे बड़े टूर्नामेंट की शुरुआत हो जाएगी। हालांकि, टीम इंडिया अपना पहला मैच आठ अक्टूबर को खेलेगी। इस बीच टीमों को अपने अपने स्क्वाड में जो बदलाव करने हैं, वो भी हो गए हैं। लेकिन इतना जरूर हुआ है कि जिन प्लेयर्स का विश्व कप खेलना बिल्कुल तय सा नजर आ रहा था, वो अब इससे बाहर हो गए हैं। इससे टीमों को करारा झटका लगा है।
अक्षर पटेल की जगह अश्विन की एंट्री
धाकड़ ऑलराउंडर अक्षर पटेल चोट के कारण वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो गए हैं. अक्षर की जगह टीम इंडिया ने स्क्वाड में रविचंद्रन अश्विन को मौका दिया है। बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई वनडे सीरीज के दौरान अक्षर पटेल चोटिल हो गए थे। पहले उम्मीद जताई जा रही थी कि वे जल्द ही ठी क हो जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और आखिर में बीसीसीआई को फैसला करना पड़ा।
ये खिलाड़ी भी नहीं खेल पाएंगे विश्व कप
अक्षर पटेल जैसा ही कुछ वाकया पाकिस्तान के नसीम शह के साथ हुआ। वे अपनी टीम के लिए एशिया कप में खेल रहे थे। लेकिन, इस बीच वे भी चोटिल हो गए। उनको लेकर भी उम्मीद की जा रही थी कि वे जल्द ही ठीक होकर वापसी कर जाएंगे। लेकिन, ऐसा नहीं हो पाया और पाकिस्तान ने हसन अली को स्क्वाड में शामिल किया है। इसके अलावा साउथ अफ्रीका के एनरिक नोर्खिया भी विश्व कप नहीं खेल सकेंगे। इतना ही नहीं श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा को लेकर भी श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड आशान्वित था कि वे विश्व कप खेल जाएंगे, लेकिन इसे दुर्भाग्य ही कहा जाएगा कि वे भी नहीं खेल पा रहे हैं।
Follow us on your favorite platform: