नई दिल्ली। विश्व कप 2019 में बड़ी छलांग लगाने वाली टीम अफगानिस्तान 2015 विश्व कप से बेहतर प्रदर्शन करने के लिए इस बार तैयार है। हालांकि 2015 में अफगानिस्तान सिर्फ एक मैच में जीत दर्ज किया था लेकिन उस समय राशिद खान जैसे प्लेयर टीम में नहीं थे।
ये भी पढ़ें: लोकसभा भंग करने की सिफारिश राष्ट्रपति ने की मंजूर, EC ने सौंपी
अफगानिस्तान की टीम को लेकर भारतीय कप्तान विराट कोहली का भी मानना है की अफगानिस्तान की टीम ने पिछले चार साल में काफी प्रगति की है, साथ ही 2015 की अफगानिस्तान की टीम अब पूरी तरह से बदल गई है। कोहली का कहना है कि कोई भी टीम किसी को भी हरा सकती है।
ये भी पढ़ें: कांग्रेस कार्यसमिति ने पार्टी पुनर्गठित करने राहुल को किया अधिकृत, इस्तीफा अस्वीकार
बता दें कि 30 मई से होने वाले वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम को बेहद मजबूत दावेदार माना जा रहा है। वहीं 2019 वर्ल्ड कप के लिए सभी टीमों को 9-9 मैच खेलने हैं। कोहली ने माना है कि उनका ये अब तक का सबसे चैलेंजिंग विश्व कप होगा। भारतीय टीम का मैच 5 जून को दक्षिण अफ्रीका से शुरु होगा, जिसके बाद नौ जून को ऑस्ट्रेलिया, 13 जून को न्यूजीलैंड और 16 जून को पाकिस्तान से भिड़ेगा।