अंतिम एकादश में बहुत अधिक बदलाव नहीं करेंगे: जयवर्धने |

अंतिम एकादश में बहुत अधिक बदलाव नहीं करेंगे: जयवर्धने

अंतिम एकादश में बहुत अधिक बदलाव नहीं करेंगे: जयवर्धने

Edited By :  
Modified Date: April 8, 2025 / 02:34 PM IST
,
Published Date: April 8, 2025 2:34 pm IST

मुंबई, आठ अप्रैल (भाषा) मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अब तक अपने पांच में से चार मैच हारे हैं, लेकिन मुख्य कोच माहेला जयवर्धने ने अंतिम एकादश में बहुत अधिक बदलाव करने से इनकार करते हुए कहा है कि वह सीनियर खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे।

मुंबई की सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के हाथों 12 रन की हार के बाद जब जयवर्धने से पूछा गया कि वह आगामी मैचों में क्या अंतिम एकादश में बदलाव करेंगे, उन्होंने कहा, ‘‘वास्तव में नहीं। परिणाम भले ही हमारे अनुकूल नहीं रहे हैं लेकिन इसके साथ ही आपको यह स्वीकार करना होगा कि हमने कुछ अच्छी क्रिकेट खेली है।’’

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं अब भी सीनियर खिलाड़ियों को टीम में बनाए रखने का समर्थन करूंगा। मैं उन सभी खिलाड़ियों का समर्थन करूंगा जिन पर हमने भरोसा दिखाया है। उनके पास कौशल है लेकिन हमें थोड़ा अधिक निर्मम होने की जरूरत है। ’’

जयवर्धने ने कहा कि आठवें स्थान पर मौजूद मुंबई इंडियंस की अंतिम एकादश में नए चेहरों को लाना भी सही तरीका नहीं हो सकता है।

उन्होंने कहा, ‘‘हारना कोई अच्छी बात नहीं है। इससे आप खुद पर संदेह करना शुरू कर देते हैं और कभी-कभी एक नए चेहरे को इस तरह की स्थिति में टीम में लाना, अनुभव के बिना उस (खिलाड़ी) के लिए और भी मुश्किल पैदा कर सकता है।’’

मुंबई के मुख्य कोच ने कहा, ‘‘जिन लोगों के पास अनुभव है, (वे) मुश्किल परिस्थितियों को संभालना और आगे चलकर मानसिक रूप से मजबूत होना जानते हैं। यह ऐसी चीज है जिस पर हम भरोसा करेंगे।’’

भाषा

पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)