महिला टी20 विश्व कप : 18 साल से कम आयु वालों के लिए निशुल्क प्रवेश |

महिला टी20 विश्व कप : 18 साल से कम आयु वालों के लिए निशुल्क प्रवेश

महिला टी20 विश्व कप : 18 साल से कम आयु वालों के लिए निशुल्क प्रवेश

Edited By :  
Modified Date: September 11, 2024 / 08:33 PM IST
,
Published Date: September 11, 2024 8:33 pm IST

दुबई, 11 सितंबर (भाषा) शीर्ष स्तर के महिला क्रिकेट में दर्शकों को लुभाने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले आगामी महिला टी20 विश्व कप में 18 साल से कम आयु वर्ग के लिए निशुल्क प्रवेश का फैसला किया है जबकि इसके लिए टिकटों की कीमत पांच दिरहम (लगभग 115 रुपये) से शुरू होगी।

यह 10 टीम का टूर्नामेंट तीन से 20 अक्टूबर तक खेला जायेगा जिसमें 18 दिन में 23 मैच खेले जाएंगे। 20 लीग मैच दुबई और शारजाह में होंगे जिनमें से सेमीफाइनल क्रमशः 17 और 18 अक्टूबर को दुबई और शारजाह में होंगे। फाइनल दुबई में खेला जाएगा।

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी ज्योफ एलार्डिस ने घोषणा की कि टिकट की न्यूनतम कीमत पांच दिरहम होगी और 18 वर्ष से कम आयु के सभी लोगों के लिए प्रवेश निःशुल्क होगा।

यह फैसला आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 की विरासत की पहल के अंतर्गत लिया गया।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)