Women’s T20 World Cup final will be between South Africa and New Zealand: शारजाह: स्पिनर एडेन कारसन और एमेलिया केर के शानदार प्रदर्शन की मदद से न्यूजीलैंड ने कम स्कोर वाले मैच में शुक्रवार केा वेस्टइंडीज को हराकर महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया। अब तक 2009 और 2010 में उपविजेता रही न्यूजीलैंड टीम का सामना रविवार को फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से होगा। दक्षिण अफ्रीका ने बृहस्पतिवार को सेमीफाइनल में गत चैम्पियन आस्ट्रेलिया को हराया था। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली न्यूजीलैंड टीम नौ विकेट पर 128 रन ही बना सकी थी जिसमें डिएंड्रा डोटिन ने 22 गेंद में 33 रन का योगदान दिया। इसमें 16वें ओवर में लिया ताहुहू को लगाये तीन छक्के शामिल है।
Women’s T20 World Cup final will be between South Africa and New Zealand: वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 120 रन ही बना सकी। आफ स्पिनर कारसन ने 29 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि केर ने चार ओवर में 14 रन देकर दो विकेट चटकाये जिसमें डोटिन का कीमती विकेट शामिल था। कारसन ने टूर्नामेंट में आठ और केर ने 12 विकेट ले लिये हैं। बीजिंग ओलंपिक खेल चुकी सूजी बेट्स ने आखिरी ओवर डाला जब वेस्टइंडीज को 15 रन की जरूरत थी। बेट्स ने सिर्फ सात ही रन दिये । बेट्स, कप्तान सोफी डेवाइन और ताहुहू का यह आखिरी टी20 टूर्नामेंट हो सकता है जिसे वे जीत के साथ यादगार बनाना चाहेंगी। इससे पहले वेस्टइंडीज के लिये हरफनमौला प्रदर्शन करने वाली डोटिन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 22 रन देकर चार विकेट लिये।
New Zealand are into the final with a thrilling win over West Indies 💪#T20WorldCup | #WIvNZ: https://t.co/VvxUCKiVXG pic.twitter.com/L5Wo3gq1nI
— ICC (@ICC) October 18, 2024
पटना पाइरेट्स और गुजरात जायंट्स का मैच टाई रहा
16 hours agoचेन्नईयिन एफसी पर जीत से मुंबई सिटी एफसी तालिका में…
16 hours agoहाथ में गेंद लगने के बाद फिजियो ने राहुल का…
16 hours ago