महिला फुटबॉल ओलंपिक क्वालीफायर: जापान और उत्तर कोरिया ने पहले चरण में गोल रहित ड्रॉ खेला |

महिला फुटबॉल ओलंपिक क्वालीफायर: जापान और उत्तर कोरिया ने पहले चरण में गोल रहित ड्रॉ खेला

महिला फुटबॉल ओलंपिक क्वालीफायर: जापान और उत्तर कोरिया ने पहले चरण में गोल रहित ड्रॉ खेला

Edited By :  
Modified Date: February 25, 2024 / 01:58 PM IST
,
Published Date: February 25, 2024 1:58 pm IST

जेद्दा, 25 फरवरी (एपी) जापान और उत्तर कोरिया की महिला टीमों ने पेरिस ओलंपिक क्वालीफायर के पहले चरण में शनिवार को गोल रहित ड्रॉ खेला।

इस मैच का विजेता पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करेगा।

दूसरे चरण का मुकाबला तोक्यो के नेशनल स्टेडियम में बुधवार को होगा। पेरिस ओलंपिक में महिला फुटबॉल स्पर्धा में 12 टीम हिस्सा लेंगी।

जापान के यात्रा और अन्य समस्याओं की शिकायत करने के बाद एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) ने इस मुकाबले को उत्तर कोरिया से सऊदी अरब के जेद्दा स्थानांतरित कर दिया था।

मुकाबले में जापान ने गेंद को अधिक समय अपने कब्जे में रखा लेकिन उत्तर कोरिया ने विरोधी टीम के चार के मुकाबले गोल करने के नौ मौके बनाए।

एपी सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers