महिला फुटबॉल लीग प्रतियोगिता, स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट की टीम 1-0 से विजयी | Women's Football League Competition, Sports Department team wins 1–0

महिला फुटबॉल लीग प्रतियोगिता, स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट की टीम 1-0 से विजयी

महिला फुटबॉल लीग प्रतियोगिता, स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट की टीम 1-0 से विजयी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:05 PM IST
,
Published Date: January 27, 2021 5:24 pm IST

रायपुर। ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के तत्वावधान में रायपुर जिला फुटबॉल संघ के द्वारा जिला महिला फुटबॉल लीग प्रतियोगिता का आयोजन सप्रे शाला मैदान में किया गया, जिसमें 10 टीमों ने भाग लिया।

पढ़ें- कोदो-कुटकी का भी समर्थन मूल्य जल्द होगा घोषित, सीएम बोले-ज्यादा मुनाफे के लिए अनाज और वनोपज का प्रसंस्करण जरुरी

फाइनल मैच स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट ए टीम एवं जेएलएफ क्लब ए टीम के बीच आयोजित हुआ, जिसमें स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट की प्रियंका फूटान ने एक गोल दागा। स्पोर्टस डिपार्टमेंट की टीम 1-0 से विजयी रही।

पढ़ें- गढ़िया पहाड़ में बरस रही प्रकृति की नेमतें, सीए…

इस प्रतियोगिता में बेस्ट गोल किपर भूमिका साहू एवं बेस्ट प्लेयर का अवार्ड वंदना ध्रुव को दिया गया।

पढ़ें- श्रीगुहान गौठान में सीएम बघेल की चौपाल, बाल वाट…

खेल संचालक श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा ने टीम के सभी बालिका खिलाड़ियों, फुटबॉल प्रशिक्षक सरिता कुजूर टोप्पो सहित आयोजक रायपुर जिला फुटबॉल संघ को बधाई दी।

 
Flowers