Women's Challenge Cup
नई दिल्ली : Women’s Challenge Cup : भारतीय सीनियर वॉलीबॉल टीम ने थाईलैंड के नाखोन पाथोम में 21वें प्रिंसेस कप तीसरे एवीसी महिला चैलेंज कप में सिंगापुर को 3-0 से हराकर जीत से अपना अभियान शुरू किया।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
Women’s Challenge Cup : भारत ने टूर्नामेंट के शुरूआती लीग मैच में 25-16, 25-19 25-08 से जीत दर्ज की। भारतीय टीम की ओर से कप्तान निर्मल सूर्या और अनुश्री ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया।
Women’s Challenge Cup : छह देश – भारत, सिंगापुर, मलेशिया, थाईलैंड, उज्बेकिस्तान, हांगकांग और चीन – 30 जून को समाप्त हो रही चैम्पियनशिप में हिस्सा ले रहे हैं। भारतीय टीम का अगला मैच शनिवार को उज्बेकिस्तान से होगा।