लेह : Woman cycled 480 km : पुणे की प्रीति मस्के ने अल्ट्रा साइकिलिंग विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया, वह लेह से मनाली तक 55 घंटे 13 मिनट में अकेले साइकिल चलाने वाली पहली महिला बन गयी।
यह भी पढ़े : युवाओं के लिए नौकरी करने का सुनहरा मौका, 600 रिक्त पदों पर होगी भर्ती…
Woman cycled 480 km : अधिकारियों ने दावा किया कि दो बच्चों की मां प्रीति ने 480 किमी की दूरी तय कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की जरूरी शर्त पूरी की। उन्होंने कहा कि 45 साल की प्रीति के नाम ‘गोल्डन क्वाड्रिलेट्रल’ पर सबसे तेज साइकिल चलाने वाली महिला बनने का रिकॉर्ड है जिसकी दूरी 6,000 किमी है। प्रीति ने 22 जून को राइड शुरू की थी।