इंदौर, 23 जनवरी (भाषा) न्यूजीलैंड को भारत के खिलाफ वर्तमान एकदिवसीय श्रृंखला के दौरान भले ही केन विलियमसन और अन्य सीनियर खिलाड़ियों की कमी खल रही हो लेकिन ऑलराउंडर डेरिल मिशेल का मानना है कि इससे टीम को नया संयोजन आजमाने और अलग तरह का संतुलन पैदा करने का मौका मिला।
विलियमसन के अलावा न्यूजीलैंड को इस श्रृंखला में तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी की सेवाएं भी नहीं मिल रही हैं जबकि कोच गैरी स्टीड भी टीम के साथ नहीं हैं।
मिशेल ने तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मैच की पूर्व संध्या पर कहा,‘‘ मुझे लगता है कि केन की अनुपस्थिति टीम के लिए कुछ नए संयोजन आजमाने और अलग तरह का संतुलन पैदा करने के अलावा कुछ खिलाड़ियों को भारत में खेलने का अनुभव दिलाने का अच्छा मौका है।’’
न्यूजीलैंड तीन मैचों की श्रृंखला के पहले दोनों मैच गंवाने के बाद 0-2 से पीछे चल रहा है। उसका शीर्ष क्रम रन बनाने के लिए जूझ रहा है। हैदराबाद में पहले वनडे में एक समय उसका स्कोर छह विकेट पर 131 रन था जिसके बाद सातवें नंबर के बल्लेबाज माइकल ब्रेसवेल ने टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचा दिया था।
ब्रेसवेल हालांकि रायपुर में खेले गए दूसरे वनडे में यहां प्रदर्शन नहीं दोहरा पाए और न्यूजीलैंड की पूरी टीम 108 रन पर आउट हो गई। मिशेल ने कहा कि टीम इस प्रदर्शन को लेकर बहुत अधिक नहीं सोच रही है।
उन्होंने कहा,‘‘ हर कोई जानता है कि क्रिकेट के खेल में ऐसा होता है जैसा कि दूसरे वनडे में हुआ था। यह इस खेल की प्रकृति है। आपने टॉस गंवा दिया और इसके बाद टीम मुश्किल पिच पर जल्दी आउट हो गई।’’
मिशेल ने कहा, ‘‘एक टीम के रूप में हम इस बारे में बहुत अधिक नहीं सोचते हैं और इसलिए कल के मैच को लेकर वास्तव में काफी उत्साहित हैं।’’
वनडे विश्वकप का आयोजन इस साल के आखिर में भारत में होना है और ऐसे में न्यूजीलैंड भारतीय टीम के खिलाफ कम से कम एक जीत दर्ज करना चाहती है।
मिशेल ने कहा,‘‘ हमारे लिए यह परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाने और पिच के व्यवहार को लेकर बातचीत करने से जुड़ा है कि हमें इस पर किस तरह से खेलना चाहिए।’’
भाषा पंत मोना
मोना
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
एसए 20 के तीसरे सत्र में कमेंट्री करेंगे उथप्पा
2 hours ago