दुबई। Champions Trophy 2025 Update : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) का बोर्ड अगले साल फरवरी-मार्च में पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के लिए 29 नवंबर को वर्चुअल (ऑनलाइन) बैठक करेगा। टूर्नामेंट का कार्यक्रम घोषित करने में काफी विलंब हो चुका है। देरी का कारण भारत द्वारा दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण संबंधों को देखते हुए पाकिस्तान में खेलने से इनकार करना है। भारत ने 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है।
read more : Aaj Ka Itihas : 26 नवंबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएं, पढ़ें आज का इतिहास
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) चाहता है कि टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में खेला जाए जिसमें भारत के मुकाबले किसी तीसरे देश में आयोजित किए जाएं। इस पर अब तक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने सहमति नहीं जताई है। आईसीसी के प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया, ICC बोर्ड चैंपियंस ट्रॉफी के कार्यक्रम पर चर्चा करने के लिए 29 नवंबर को बैठक करेगा।
यह महत्वपूर्ण वर्चुअल बैठक BCCI सचिव जय शाह के एक दिसंबर को ICC अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालने से दो दिन पहले हो रही है। वह और बोर्ड के अन्य सदस्य नए पदाधिकारियों के कार्यभार संभालने से पहले मामले को सुलझाने के इच्छुक होंगे।
ब्राइसन के दो गोल, एफसी गोवा ने ओडिशा एफसी को…
8 hours agoबुमराह फिट नहीं हुए तो 200 के आसपास का स्कोर…
8 hours ago