Shashank Singh on IPL retention

टीम में बरकरार रखने के फैसले को सही साबित कर दूंगा, शशांक सिंह ने क्यों कही ये बात..जानें

Shashank Singh on IPL retention : मुझे टीम में बरकरार रखने के फैसले को सही साबित कर दूंगा : शशांक सिंह

Edited By :  
Modified Date: November 1, 2024 / 04:20 PM IST
,
Published Date: November 1, 2024 3:57 pm IST

चंडीगढ: Shashank Singh on IPL retention पंजाब किंग्स ने अगले आईपीएल सत्र के लिए दो खिलाड़ियों को टीम में बरकरार रखा है और इनमें से एक शशांक सिंह ने शुक्रवार को कहा कि वह 2025 में शानदार खेल दिखाकर टीम के मालिकों को साबित कर देंगे कि उनका फैसला सही था।

पिछले सत्र में पंजाब किंग्स के लिए शशांक ने एक बेहतरीन ‘फिनिशर’ के रूप में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 164.65 के स्ट्राइक रेट से 354 रन बनाये और टीम के शीर्ष रन जुटाने वाले खिलाड़ी रहे। शशांक ‘अनकैप्ड’ खिलाड़ी हैं यानी भारत के लिये अभी तक उन्होंने नहीं खेला है ।

पंजाब किंग्स द्वारा टीम में खिलाड़ियों को बरकरार रखने की घोषणा के बाद शशांक ने कहा, ‘‘मैं फ्रेंचाइजी का आभारी हूं क्योंकि उन्होंने मुझे फिर से मौका दिया है और मुझ पर भरोसा दिखाया है। उन्होंने मुझे जो मौका दिया है, उसके लिए मैं हमेशा आभारी रहूंगा। अब मेरा काम है कि मैं उन्हें सही साबित करूं। ’’

Shashank Singh on IPL retention इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 की नीलामी में पंजाब किंग्स ने ‘अनकैप्ड’ (जिसने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला हो) शशांक को उनके 20 लाख रुपये के ‘बेस प्राइस’ में खरीदा था। लेकिन फिर दावा किया कि यह एक गलती थी। बाद में टीम ने स्पष्ट किया कि भ्रम की स्थिति इसलिए पैदा हुई क्योंकि नीलामी सूची में इसी नाम का एक और खिलाड़ी था।

छत्तीसगढ़ के इस क्रिकेटर ने फिर गुजरात टाइटन्स के मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ सिर्फ 29 गेंद पर नाबाद 61 रन बनाकर अपनी काबिलियत का नमूना पेश किया।

उन्होंने कहा, ‘‘बतौर पेशेवर आपको अपना शत प्रतिशत देना होता है, तभी आप टीम में हो। पंजाब किंग्स और प्रशंसकों ने जिस तरह मुझ पर भरोसा दिखाया है तो अपने प्रदर्शन को दोगुना अच्छा करना मेरी जिम्मेदारी है ताकि हम चैम्पियनशिप खिताब के लिए दौड़ में पहुंच सकें। ’’

read more: Varun-Natasha Daughter Name: दीपावली के खास मौके पर वरुण-नताशा ने रिवील किया बेटी का नाम, जानें किस नाम से पुकारी जा रही धवन फैमली की राजकुमार 

read more:  Road Accident: दर्दनाक हादसा, भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, पसरा मातम का माहौल 

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)