Wides and No Balls Review

अब आएगा मजा.. IPL 2023 के लिए लागू हुआ यह नया नियम, नहीं होगी किसी खिलाड़ी के साथ नाइंसाफी

Edited By :  
Modified Date: March 6, 2023 / 10:51 AM IST
,
Published Date: March 6, 2023 10:51 am IST

Wides and No Balls Review : महिला आईपीएल जारी हैं तो अगले महीने से आईपीएल के पुरुष संस्करण की भी शुरुआत हो जायेगी। इस बार आईपीएल बदला बदला सा नजर आने वाला हैं। इसकी वजह हैं क्रिकेट के इस फटाफट फॉर्मेट में बदले हुए नियम। बताया जा रहा हैं की इस नियम का फायदा सभी खिलाड़ियों को होगा।

गंभीर तौर पर घायल हुए अमिताभ बच्चन, एक्शन सीन के दौरान टूटी पसली, कैंसिल हुई शूटिंग

दुनियाभर की टी20 फ्रेंचाइजी लीग में WPL पहली ऐसी लीग बन गई है, जिसमें वाइड और नो बॉल के लिए भी रिव्यू लिया जा रहा है। इससे पहले अंपायर द्वारा आउट और नॉट आउट देने के मामले में ही खिलाड़ियों को रिव्यू लेने की परमिशन थी। हालांकि कुल रिव्यू की संख्या नहीं बढ़ाई गई है। यानी जितने रिव्यू (2 डीआरएस) प्रति पारी पहले मिलते थे उतने ही अभी भी मिलते रहेंगे।

CG Budget 2023 में सीएम भूपेश बघेल कर सकते हैं बेरोजगारी भत्ता का ऐलान, बेरोगारों को मिल सकता है तोहफा

Wides and No Balls Review : IPL 2023 में भी वाइड और नो बॉल पर रिव्यू लेने का नियम लागू रहेगा। इससे निश्चित तौर पर रोमांचक मुकाबलों में और रोमांच बढ़ेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि अक्सर अंतिम समय में बल्लेबाज को ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने से रोकने के लिए गेंदबाज वाइड लेंथ यॉर्कर जैसी गेंदों का प्रयोग करते हैं और कई मौकों पर यह निर्णायक साबित होती है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers