नई दिल्ली। एशिया कप को लेकर बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली के बयान पर पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने जवाब दिया है। पीसीबी ने बयान दिया है कि गांगुली एशिया कप कहां होगा यह तय करने का हक नहीं रखते हैं।
पढ़ें- एशिया कप: दुबई में भिड़ेगें भारत-पाकिस्तान, बीसीसीआई अध्यक्ष ने टूर..
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था कि एशिया कप दुबई में होगा, जहां भारत और पाकिस्तान दोनों खेलेंगे। मगर अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने स्पष्ट किया है कि एशियाई क्रिकेट परिषषद (एसीसी) ही तय करेगा कि टूर्नामेंट कहां होगा।
पढ़े- दशकों याद रखा जाएगा रवींद्र जडेजा का ये कैच, न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच मे…
पाकिस्तान बोर्ड पहले इसे अपने देश में कराना चाहता था जिसे भारत के विरोध के बाद बदलने का फैसला लिया गया है। बीसीसीआई ने पहले ही कह दिया था अगर पाकिस्तान एशिया कप का आयोजन करता है तो भारतीय टूर्नामेंट में नहीं खेलेगी।
पढ़ें- बॉक्सिंग आती है लेकिन बकवास 2 लोगों से सिख रहा हूं, विजेंदर का परेश…
टीम इंडिया किसी भी मैच के लिए पाकिस्तान नहीं जाने वाली है। भारतीय टीम के पाकिस्तान जाने से मना करने के बाद से ही पीसीबी टूर्नामेंट को शिफ्ट करने पर विचार कर रहा है।
गंभीर की कोचिंग की शैली भारतीय टीम के लिए ठीक…
2 hours ago