जब श्रेयस अय्यर को राहुल द्रविड़ ने कहा 'बॉस', जानिए ये थी वजह | When Rahul Dravid said 'Boss' to Shreyas Iyer, know the reason

जब श्रेयस अय्यर को राहुल द्रविड़ ने कहा ‘बॉस’, जानिए ये थी वजह

जब श्रेयस अय्यर को राहुल द्रविड़ ने कहा 'बॉस', जानिए ये थी वजह

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:12 PM IST
,
Published Date: April 5, 2020 10:26 am IST

नई दिल्ली। क्रिकेटर श्रेयस अय्यर ने घरेलू क्रिकेट के अपने शुरुआती दिनों के खेल को याद करते हुए कहा कि उन्होंने चार दिवसीय मैच के दौरान दिन के आखिरी ओवर में जोखिम उठाकर छक्का लगाया तब दिग्गज राहुल द्रविड ने उनसे पूछा कि ‘यह क्या था बॉस?’ करियर के शुरुआती दिनों में बेखौफ होकर बल्लेबाजी करने वाले अय्यर की तुलना वीरेन्द्र सहवाग से की गई।

ये भी पढ़ें:पुणे टेस्ट में विकटों की झड़ी लगाने वाले ऑस्‍ट्रेलिया के इस गेंदबाज ने लिया स…

अय्यर ने कहा, ‘‘ये चार दिवसीय मैच था और द्रविड पहली बार मुझे खेलते हुए देख रहे थे, ये पहले दिन के खेल का आखिरी ओवर था। मैं लगभग 30 रन पर बल्लेबाजी कर रहा था, सब को लग रहा था कि मैं आराम से खेलूंगा, गेंदबाज ने मुझे फ्लाइटेड गेंद फेंकी और मैं आगे बढ़कर गेंद पर तेज प्रहार कर हवा में लहरा दिया और यह छक्का चला गया। हर कोई ड्रेसिंग रूम से बाहर झांकने लगा कि दिन के आखिरी ओवर में कौन ऐसे खेलता है।’’

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया- प्रज्वलित, विराट कोहली ने कहा- आइए दुनिया को दिखाते हैं…

अय्यर ने कहा, ‘‘उस दिन द्रविड ने इसी से मेरा आकलन किया, वह मेरे पास आए और कहा, ‘बॉस, यह क्या था? यह दिन का आखिरी ओवर है और तुम ऐसे कर रहे हो?’ बाद में मुझे अहसास हुआ कि वह क्या कहना चाह रहे है।’’ अय्यर ने सीमित ओवर की भारतीय टीम में चौथे नंबर पर अपनी जगह पक्की कर ली है लेकिन बल्लेबाज के तौर पर परिपक्व होने से पहले उनके खेलने के तरीकों को लापरवाही भरा माना जाता था।

ये भी पढ़ें: मशहूर कोच और कमेंटेटर टॉम मूडी रोहित-वॉर्नर को मानते हैं दुनिया के …

 
Flowers