When is Shikhar Dhawan going to do second marriage

दूसरी शादी करने वाला हैं इंडियन टीम का ये धाकड़ बल्लेबाज, पहली पत्नी से क्यों हुआ उनका तलाक! जानें

Shikhar Dhawan going to do second marriage: धवन की पहली शादी भारतीय मूल की ऑस्ट्रेलियाई नागरिक आयशा मुखर्जी से हुई थी। शिखर धवन ने साल 2014 में आयशा मुखर्जी से शादी की थी।

Edited By :  
Modified Date: March 26, 2023 / 09:58 PM IST
,
Published Date: March 26, 2023 9:55 pm IST

Shikhar Dhawan going to do second marriage!

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन हमेशा अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। क्रिकेट का मैदान हो या फिर निजी जीवन की बातें, वह हमेशा से खुलकर जीना पसंद करते हैं, लेकिन इन दिनों वह काफी मुश्किल के दौर में हैं। एक तरफ वह टीम इंडिया से अपनी जगह को खो चुके हैं, तो दूसरी ओर उनकी पत्नी आयशा मुखर्जी के साथ उनके तलाक का केस चल रहा है। ऐसे में शिखर ने एक टीवी इंटरव्यू में अपने जीवन से जुड़े से हर मुद्दे के ऊपर खुलकर अपनी बात की है।

इंटरव्यू के दौरान धवन ने दूसरी शादी को लेकर भी अपनी राय दी। धवन की पहली शादी भारतीय मूल की ऑस्ट्रेलियाई नागरिक आयशा मुखर्जी से हुई थी। शिखर धवन ने साल 2014 में आयशा मुखर्जी से शादी की थी। लगभग 6 साल तक दोनों के बीच सब कुछ ठीक रहा लेकिन इसके बाद दोनों मे अनबन शुरू हो गई।

read more: सुपर संडे : निकहत, लवलीना ने विश्व चैम्पियनशिप खिताब जीते

मेरी शादी टूटने का मुद्दा अभी कोर्ट में

शादी टूटने पर शिखर धवन ने अपने इंटरव्यू में कहा, ‘मेरी शादी टूटने का मुद्दा अभी कोर्ट में है। मैं मानता हूं मेरी गलती रही है। शादी नहीं चल पाई इस में मैं फेल हुआ। मैं फेल इसलिए हुआ क्योंकि मुझे उस फील्ड का अंदाजा नहीं था।’

शिखर धवन ने आगे कहा, ‘मेरे शादी का मामला अभी कोर्ट में है लेकिन इसके बाद, जब यह सुलझेगा और मुझे शादी करनी होगी कि उस वक्त मैं अब अधिक समझदार होउंगा। जब मुझे दूसरी शादी करनी होगी तो मैं अब अधिक समझदार रहूंगा जिससे कि मैं हर तरह की संभावनाओं से परिचित रहूंगा’

धवन ने पहली शादी को लेकर कहा, ‘मेरे लिए पहली शादी एक बाउंसर की तरह रहा, जो मेरे सर पर जा लगी और चारों खाने चित कर गई। हालांकि इसे मैं अपनी गलती मानता हूं। गलती इंसान से ही होती है और वही इसे सुधारने काम भी करता है।’

read more: विश्व चैम्पियनशिप में दूसरे खिताब तक निकहत जरीन का सफर रहा उतार चढ़ाव से भरा

धवन ने आयशा मुखर्जी से साल 2012 में शादी की

बता दें कि शिखर धवन ने आयशा मुखर्जी से साल 2012 में शादी की थी। आयशा पहले से शादीशुदा थी और उनके बच्चे भी थे। हालांकि इसके बावजूद धवन ने शादी की। उन दोनों का 2014 में एक बेटा हुआ जिसका नाम जोरावर रखा। दोनों के बीच सबकुछ ठीक चल रहा था लेकिन अचानक यह खबर सामने आई कि वे तलाक लेने वाले हैं।

 
Flowers