दुबई । What did Richa Ghosh do भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज रिचा घोष ने शुक्रवार को बल्लेबाजों के लिये जारी ताजा आईसीसी महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में 21 पायदान की छलांग लगायी जिससे वह 22वें स्थान पर पहुंच गयीं। हाल में समाप्त हुए टी20 विश्व कप में रिचा ने शानदार प्रदर्शन किया था जिससे वह टूर्नामेंट की ‘मोस्ट वैल्यूएबल टीम’ में शामिल किये जाने वाली एकमात्र भारतीय रहीं।
यह भी पढ़े : भीड़ ने कवर्धा SP पर किया हमला, घायल, झंडे को लेकर भोरमदेव में बढ़ा बवाल, इलाके में भारी तनाव
What did Richa Ghosh do सिलीगुड़ी की 19 साल की रिचा ने 68 के औसत से 136 रन बनाये और वह स्मृति मंधाना (151 रन) के बाद दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी रही थीं। उन्होंने तीन नाबाद पारियां खेलीं जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ 31 रन, वेस्टइंडीज के खिलाफ 44 रन और इंग्लैंड के खिलाफ 47 रन शामिल रहे। रैंकिंग में सबसे बड़ी छलांग श्रीलंका की विश्मी गुणरत्ने और इंग्लैंड की स्पिनर चार्ली डीन ने लगायी।
यह भी पढ़े : बीजेपी विधायक दल की बैठक खत्म! लाडली बहना योजना पर हुई चर्चा, कांग्रेस को लेकर कही ये बात
What did Richa Ghosh do गुणरत्ने 95 पायदान की छलांग से 169वें स्थान पर पहुंची। वह श्रीलंका के लिये केवल नौ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के बाद ही महिला टी20 विश्व कप में खेली थीं। ऑफ स्पिनर चार्ली डीन 77 पायदान की छलांग से गेंदबाजों की रैंकिंग में 50वें स्थान पर पहुंच गयीं जबकि उन्होंने आल राउंडर रैंकिंग में 103 पायदान की छलांग लगायी जिससे उन्होंने 77वां स्थान हासिल किया।
यह भी पढ़े : शिवराज कैबिनेट बैठक संपन्न! किसानों और विद्यार्थियों को मिला बड़ा तोहफा, इन परियोजनाओं पर लगी मुहर
आयुष शेट्टी हाइलो ओपन के सेमीफाइनल में हारे
5 hours ago