अम्मान (जॉर्डन), 24 मार्च (भाषा) भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) अध्यक्ष संजय कुमार सिंह को सोमवार को खेल की संचालन संस्था ‘यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग’ (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) एशिया का ब्यूरो सदस्य चुना गया।
राष्ट्रीय महासंघ ने इसकी घोषणा की।
यह चुनाव एशियाई चैम्पियनशिप की शुरुआत से एक दिन पहले सोमवार को अम्मान में यूडब्ल्यूडब्ल्यू-एशिया की आम सभा के दौरान हुआ।
सिंह ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘यह सिर्फ एक व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं है, बल्कि वैश्विक स्तर पर भारतीय कुश्ती के विकास और मान्यता का प्रमाण है। मैं पूरे महाद्वीप में खेल को बढ़ावा देने और विकसित करने के लिए यूडब्ल्यूडब्ल्यू-एशिया के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं। ’’
डब्ल्यूएफआई के अनुसार सिंह ने 38 में से 22 मत हासिल किए ‘जो एशियाई कुश्ती समुदाय से मजबूत समर्थन को दर्शाता है। ’
डब्ल्यूएफआई ने कहा, ‘‘इस प्रतिष्ठित पद पर उनका चुनाव भारतीय कुश्ती के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है जो अंतरराष्ट्रीय कुश्ती मंच पर देश की उपस्थिति को और मजबूत करता है। ’’
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)