वेस्टइंडीज की घरेलू धरती पर दो साल में पहली जीत |

वेस्टइंडीज की घरेलू धरती पर दो साल में पहली जीत

वेस्टइंडीज की घरेलू धरती पर दो साल में पहली जीत

Edited By :  
Modified Date: November 27, 2024 / 10:27 AM IST
,
Published Date: November 27, 2024 10:27 am IST

नॉर्थ साउंड (एंटीगा), 27 नवंबर (एपी) वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में 201 रन से करारी शिकस्त देकर पिछले दो वर्षों से अधिक समय में अपनी घरेलू धरती पर पहली जीत दर्ज की।

बांग्लादेश ने खेल के पांचवें दिन सात विकेट पर 109 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसकी पूरी टीम 132 रन पर आउट हो गई।

वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 450 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी। बांग्लादेश ने इसके जवाब में अपनी पहली नौ विकेट पर 269 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी।

वेस्टइंडीज ने अपनी दूसरी पारी में 152 रन बनाकर बांग्लादेश के सामने 334 रन का लक्ष्य रखा था। इस जीत से वेस्टइंडीज ने दो मैच की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली। दूसरा टेस्ट मैच शनिवार से किंग्सटन जमैका में खेला जाएगा।

तेज गेंदबाज अल्ज़ारी जोसेफ ने पांचवें दिन दोनों विकेट हासिल किए। उन्होंने हसन महमूद (00) को आउट करने के बाद जाकर अली (31) को पवेलियन भेजा। इसके बाद शोरफुल इस्लाम उनके बाउंसर पर चोटिल हो गए और वह रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटे।

वेस्टइंडीज ने इससे पहले अपनी सरजमीं पर आखिरी टेस्ट मैच जून 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ ही जीता था।

एपी पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)