भारोत्तोलक पोपी हजारिका डोप जांच में विफल एथलीट की सूची में शामिल |

भारोत्तोलक पोपी हजारिका डोप जांच में विफल एथलीट की सूची में शामिल

भारोत्तोलक पोपी हजारिका डोप जांच में विफल एथलीट की सूची में शामिल

Edited By :  
Modified Date: January 26, 2025 / 10:32 PM IST
,
Published Date: January 26, 2025 10:32 pm IST

नयी दिल्ली, 26 जनवरी (भाषा) राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप की स्वर्ण विजेता भारोत्तोलक पोपी हजारिका, अंडर-20 तार गोला फेंक राष्ट्रीय चैंपियन अंशिका सिंह और सीनियर राष्ट्रीय ओपन 1500 मीटर की कांस्य पदक विजेता सुनीता उन एथलीटों में शामिल हैं जिन्हें डोप जांच में विफल होने के बाद नाडा द्वारा अस्थायी निलंबन की सूची में रखा गया है।

राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) ने नवीनतम सूची में मुख्य रूप से एथलेटिक्स, भारोत्तोलन, कुश्ती और पावरलिफ्टिंग में 30 से अधिक एथलीटों के नाम जारी किए हैं, हालांकि इसमें ज्यादा विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है।

हजारिका ने नोएडा में 2023 राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप में 59 किग्रा का स्वर्ण पदक जीता था जबकि अंशिका ने 2024 राष्ट्रीय अंडर-20 चैंपियनशिप में तारगोला फेंक खिताब जीता था।

ट्रैक एवं फील्ड एथलीट की सूची में राष्ट्रीय अंडर-20 पदक विजेता धाविका अनुषा बिस्वास भी शामिल है।

वहीं सूची में तीन नाबालिग भी शामिल हैं।

अस्थायी निलंबन के अंतर्गत रखे गये खिलाड़ियों की ताजा सूची इस प्रकार है।

भारोत्तोलन: पोपी हजारिका, श्योपत सिंह, अविनाश, सचिन मेहमी, हंसराज, खुशी काग, विकास वारिया, गणेश कुशवाह, कविंदर, गुरविंदर सिंह, श्रीलक्ष्मी चुक्का, भिंडर पाल, मनप्रीत कौर, कुलदीप साहू, हर्षित अंगड़ी।

पावरलिफ्टिंग: मोहन कुमार, रुतुराज प्रकाश, मोहित कुमार, आदित्य शर्मा, प्रतीक्षा जीएन, क्षेत्रपाल सिंह, पीवी मंजेश, प्रावती सिंह, हनी डबास (पैरा)

कुश्ती: गेसू, मोहित खोखर, बंटी, गौरव कुमार, अंकित, अमित, शुभम बाबासो, सविता।

एथलेटिक्स: मुस्कान राणा, मंजीत कुमार महतो, सुनीता, प्रणिता बावडेकर, मयंक यादव, विजय रामजयम, एम सतीश कुमार, आर लावण्या, रवि, अलीना विंसेंट, गुलशन डुंगडुंग, अंशिका सिंह, अनुषा विश्वास, सिप्रा सरकार।

बास्केटबॉल: शिवेंद्र पांडे,

वुशु: अमन

मुक्केबाजी : शंकर थापा, श्री वेंगटेश।

कबड्डी: सुरिंदर कुमार, विवेक, अभिजीत मलिक जूडो: आर अनिता, नेहा, जतिन

साइकिलिंग: लव कुमार यादव, गुरनूर पूनिया

पैरा-एथलेटिक्स: विष्णु कांत, कलाईसेल्वन कल्याणसुंदरम

हैंडबॉल: नीना शील।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers