एडिलेड, 27 नवंबर (भाषा) अभी तक एक भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेलने वाले ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर को भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए चोटिल मिशेल मार्श के कवर के रूप में ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया जा सकता है।
फॉक्स क्रिकेट के अनुसार वेबस्टर को छह दिसंबर से एडिलेड में शुरू होने वाले दिन रात्रि टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में शामिल किया गया है।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने पहले टेस्ट मैच में भारत से 295 रन की हार के बाद कहा था, ‘‘वह (मार्श)ब्रिटेन के दौरे के बाद ही कुछ परेशानियों से जूझ रहा है। इस मैच में भी वह थोड़ा परेशान था। उसके पास पूरी तरह से फिट होने के लिए 10 दिन का समय है। हम उनकी फिटनेस का आकलन करने के बाद ही कोई फैसला करेंगे।’’
यदि मार्श दूसरे टेस्ट के लिए समय पर ठीक नहीं होते हैं, तो वेबस्टर को पदार्पण का मौका दिया जा सकता है।
तस्मानिया के रहने वाले 30 वर्षीय ऑलराउंडर वेबस्टर ने पिछले दो वर्षों में शेफील्ड शील्ड में अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने पांच शतक और नौ अर्द्धशतक की मदद से 1788 रन बनाए हैं। वह भी मार्श की तरह दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं।
उन्होंने इस सप्ताह की शुरुआत में तस्मानिया की तरफ से न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ शेफील्ड शील्ड मैच में शानदार प्रदर्शन किया तथा पांच विकेट लेने के अलावा 61 और 49 रन की दो उपयोगी पारियां खेली।
पहले टेस्ट मैच में बड़ी हार के बावजूद ऑस्ट्रेलिया के दूसरे टेस्ट मैच के लिए अपनी टीम में बड़े बदलाव करने की संभावना नहीं है।
भाषा पंत मोना
मोना
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)