हम तीन स्वर्ण सहित कम से कम पांच पदक जीतेंगे: भारतीय पैरा बैडमिंटन कोच |

हम तीन स्वर्ण सहित कम से कम पांच पदक जीतेंगे: भारतीय पैरा बैडमिंटन कोच

हम तीन स्वर्ण सहित कम से कम पांच पदक जीतेंगे: भारतीय पैरा बैडमिंटन कोच

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:11 PM IST
,
Published Date: August 14, 2021 8:18 pm IST

नयी दिल्ली, 14 अगस्त (भाषा) भारत की सात सदस्यीय पैरा बैडमिंटन टीम को शनिवार को तोक्यो पैरालंपिक खेलों के लिये विदाई दी गयी जिसमें कोच गौरव खन्ना ने भरोसा जताया कि उनके खिलाड़ी कम से कम पांच पदक लेकर लौटेंगे।

तोक्यो पैरालंपिक में बैडमिंटन खेल पदार्पण करेगा और भारत के पास प्रमोद भगत (एसएल3), कृष्ण नागर (एसएच6) और तरूण ढिल्लों (एसएल4) के रूप में पदक के दावेदार मौजूद हैं। प्रमोद दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी हैं।

अनुभवी पारूल परमार और युवा पलक कोहली (एसएल3-एसयू5) महिला वर्ग में पदक की दावेदार हैं।

खन्ना ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘हमारे पास पैरालंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करने के लिये बहुत मजबूत टीम है। पैरालंपिक के लिये दुनिया के छह सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से दो भारत के हैं। पुरूष एकल में दो एसएल3 और दो एसएल4 वर्ग के हैं। ’’

टीम में सुहास एल यथिराज (एसएल4) और मनोज सरकार (एसएल3) भी हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘इसलिये मुझे पूरा भरोसा है कि खिलाड़ी पदक लायेंगे और कम से कम पांच पदकों की उम्मीद है। हम देश के लिये पांच पदक जीतेंगे जिसमें तीन स्वर्ण होंगे। ’’

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers