पीसीआई प्रमुख झाझडिया ने कहा, अगले पैरालंपिक में 40 से 50 पदक जीतेंगे |

पीसीआई प्रमुख झाझडिया ने कहा, अगले पैरालंपिक में 40 से 50 पदक जीतेंगे

पीसीआई प्रमुख झाझडिया ने कहा, अगले पैरालंपिक में 40 से 50 पदक जीतेंगे

:   Modified Date:  September 12, 2024 / 08:06 PM IST, Published Date : September 12, 2024/8:06 pm IST

नयी दिल्ली, 12 सितंबर (भाषा) भारतीय पैरालंपिक समिति (पीसीआई) के अध्यक्ष देवेंद्र झाझडिया ने बृहस्पतिवार को भरोसा जताया कि देश अगले पैरालंपिक में अपने पदकों की संख्या को बेहतर करेगा और लॉस एंजिल्स 2028 खेलों में 40 से 50 पदक जीतेगा।

इंडियन ऑयल कारपोरेशन और पीसीआई द्वारा यहां आयोजित सम्मान समारोह में झाझडिया ने कहा, ‘‘हमारे पैरा खिलाड़ियों को दिए गए समर्थन के लिए मैं सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं। यह सम्मान समारोह उन्हें खेलों के अगले सत्र में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करेगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि यहां से हम लॉस एंजिल्स 2028 में अपने प्रदर्शन में सुधार ही करेंगे। मैं खिलाड़ियों की ओर से सभी से वादा करता हूं कि हम खेलों के अगले सत्र में कम से कम 40 से 50 पदक जीतेंगे।’’

इस मौके पर केंद्रीय खेल राज्य मंत्री रक्षा खडसे और इंडियन ऑयल के मार्केटिंग निदेशक सतीश कुमार भी मौजूद थे।

खडसे ने कहा, ‘‘मैं आज यह कहना चाहती हूं कि आपको ईश्वर का एक विशेष उपहार मिला है जिसकी बदौलत आप इतनी आगे तक पहुंच पाए हैं। अपने कोच, परिवार और दोस्तों के सहयोग से आपने देश को गौरवान्वित किया है। आप इस देश के असली हीरो हैं और मुझे उम्मीद है कि आपकी उपलब्धियों से कई युवा भी प्रेरित होंगे।’’

इससे पहले पेरिस खेलों में हिस्सा लेने वाले भारतीय पैरालंपिक दल ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)