हम एशिया कप फाइनल में भी इसी लय को जारी रखना चाहते हैं: रेणुका सिंह |

हम एशिया कप फाइनल में भी इसी लय को जारी रखना चाहते हैं: रेणुका सिंह

हम एशिया कप फाइनल में भी इसी लय को जारी रखना चाहते हैं: रेणुका सिंह

:   Modified Date:  July 26, 2024 / 07:08 PM IST, Published Date : July 26, 2024/7:08 pm IST

दाम्बुला, 26 जुलाई (भाषा) तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने कहा कि भारतीय टीम अभी तक महिला एशिया कप में निंरतर क्रिकेट खेल रही है और फाइनल में भी इसी लय को जारी रखते हुए रविवार को ट्राफी उठाना चाहेगी।

भारत ने शुक्रवार को यहां सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 10 विकेट से रौंदकर फाइनल में जगह बनायी जिसमें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रेणुका ने चार ओवर में एक मेडन से 10 रन देकर तीन विकेट का शानदार स्पैल डाला।

रेणुका ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘हम अच्छा और निरंतर क्रिकेट खेलना चाहते हैं जैसा हम अभी तक टूर्नामेंट में खेल रहे हैं। उम्मीद है कि हम एशिया कप जीतने में कामयाब होंगे। ’’

भारत खिताबी भिड़ंत में पाकिस्तान और मेजबान श्रीलंका के बीच दूसरे सेमीफाइनल के विजेता के सामने होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘यह मायने नहीं रखता कि हम फाइनल में किसके खिलाफ खेल रहे हैं। हमें सिर्फ अपने मजबूत पक्ष पर ध्यान लगाये रखने की जरूरत है। हमारी योजना एक बार में एक मैच पर ध्यान लगाना है।’’

रेणुका ने तीन विकेट चटाकर टी20 अंतरराष्ट्रीय में 50 विकेट भी पूरे किये जिससे वह बहुत खुश थीं।

भाषा

नमिता मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)