Washington Sundar included in Indian Test team: बेंगलुरु: लम्बे वक़्त के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा है। करीब 36 सालों के बाद न्यूजीलैंड की टीम ने भारत के जमीन पर कोई टेस्ट मुकाबला जीता है। दरअसल पहले मुकाबले के पहली ही पारी में भारत ने शर्मनाक प्रदर्शन किया और पूरी टीम महज 46 रनों पर आउट होकर पैविलियन लौट गई। हालाँकि भारत ने अपनी दूसरी पारी में दम दिखाया लेकिन यह काफी नहीं था और न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में बढ़त हासिल कर ली।
Washington Sundar included in Indian Test team: वही पहला टेस्ट मैच हारने के बाद भारतीय स्क्वॉड में बड़ा बदलाव किया गया है। अगले दो टेस्ट मैच के लिए स्क्वॉड में वॉशिंगटन सुंदर को शामिल कर लिया गया है। सुंदर ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2021 में खेला था। सुंदर स्पिन के साथ अच्छी बल्लेबाजी भी कर लेते हैं। हाल ही में रणजी ट्रॉफी के एक मैच में उन्होंने शतक के साथ दो विकेट भी चटकाए थे।
🚨 All-rounder #WashingtonSundar added to the India squad for the second and third Test against New Zealand.#INDvNZ #TeamIndia #NewZealand pic.twitter.com/HWLg1XVt2r
— Circle of Cricket (@circleofcricket) October 20, 2024