'चोट के कारण पीछे हटने वाला था..भगवद् गीता पढने से मिली प्रेरणा' - पैरालम्पिक पदक विजेता शरद कुमार | 'Was going to back down due to injury.. inspired by reading Bhagavad Gita'

‘चोट के कारण पीछे हटने वाला था..भगवद् गीता पढने से मिली प्रेरणा’ – पैरालम्पिक पदक विजेता शरद कुमार

'चोट के कारण पीछे हटने वाला था..भगवद् गीता पढने से मिली प्रेरणा' - पैरालम्पिक पदक विजेता शरद कुमार

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:16 PM IST
,
Published Date: August 31, 2021 8:56 pm IST

तोक्यो, 31 अगस्त ( भाषा ) sharad kumar paralympics : शरद कुमार घुटने की चोट के कारण पैरालम्पिक टी42 ऊंची कूद फाइनल से नाम वापिस लेने की सोच रहे थे लेकिन भारत में परिवार से बात करने और स्पर्धा से एक रात पहले भगवद गीता पढने से उन्हें चिंताओं से निजात मिली और उन्होंने कांस्य पदक भी जीता । पटना में जन्में 29 वर्ष के शरद को सोमवार को घुटने में चोट लगी थी ।

read more: विश्व स्तरीय गेंदबाज का सामना करने के लिये हम तैयार हैं : रूट

sharad kumar paralympics : उन्होंने कहा ,‘‘ कांस्य पदक जीतकर अच्छा लग रहा है क्योंकि मुझे सोमवार को अभ्यास के दौरान चोट लगी थी । मैं पूरी रात रोता रहा और नाम वापिस लेने की सोच रहा था ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ मैने कल रात अपने परिवार से बात की । मेरे पिता ने मुझे भगवद गीता पढने को कहा और यह भी कहा कि जो मैं कर सकता हूं , उस पर ध्यान केंद्रित करूं न कि उस पर जो मेरे वश में नहीं है ।’’ दो वर्ष की उम्र में पोलियो की नकली खुराक दिये जाने से शरद के बायें पैर में लकवा मार गया था ।

read more: चीन का ‘मार्स रोवर’ संचार बाधा की वजह से 50 दिन तक निष्क्रिय रहेगा

उन्होंने कहा ,‘‘ मैने चोट को भुलाकर हर कूद को जंग की तरह लिया । पदक सोने पे सुहागा रहा ।’’ दिल्ली के मॉडर्न स्कूल और किरोड़ीमल कॉलेज से से तालीम लेने वाले शरद ने जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी से अंतरराष्ट्रीय संबंधों में मास्टर्स डिग्री ली है ।

दो बार एशियाई पैरा खेलों में चैम्पियन और विश्व चैम्पियनशिप के रजत पदक विजेता शरद ने कहा ,‘‘ बारिश में कूद लगाना काफी मुश्किल था । हम एक ही पैर पर संतुलन बना सकते हैं और दूसरे में स्पाइक्स पहनते हैं । मैं अधिकारियों से बात करने की कोशिश की कि स्पर्धा स्थगित की जानी चाहिये लेकिन अमेरिकी ने दोनों पैरों में स्पाइक्स पहने थे । इसलिये स्पर्धा पूरी कराई गई।’’

 

 
Flowers