पेरिस, 28 जुलाई (एपी) बलात्कार के आरोप में जेल की सजा काट चुके नीदरलैंड के बीच वॉलीबॉल खिलाड़ी स्टीवन वान डे वेल्डे को पेरिस खेलों में रविवार को उनके शुरुआती मैच से पहले तालियों के साथ हूटिंग का भी सामना करना पड़ा।
वैन डे वेल्डे को 2016 में इंग्लैंड में 12 साल की लड़की के साथ यौन संबंध बनाने का दोषी ठहराया गया था।
ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली नीदरलैंड की दो टीमों में एक में उनका नाम होने पर यह मामला फिर से तूल पकड़ रहा है।
यह खिलाड़ी रविवार को जब अभ्यास के लिए पहुंचा तो उसका स्वागत तालियों के बीच हूटिंग से किया गया। इस दौरान एफिल टॉवर स्टेडियम में टीम के अन्य खिलाड़ियों का प्रशंसकों ने गर्मजोशी से स्वागत किया।
अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल महासंघ ने कहा कि सामान्य तरीके से क्वालीफाई करने के बाद नीदरलैंड को वान डी वेल्डे को पेरिस भेजने से रोकने के लिए उसके पास कोई तरीका नहीं है।
वान डी वेल्डे खेल गांव में नहीं रह रहा है और वह मीडिया के लिए उपलब्ध नहीं हैं।
उसने ओलंपिक कोटा हासिल करने के बाद कहा था कि यह घटना ‘मेरे जीवन की सबसे बड़ी गलती थी।’
एपी आनन्द पंत
पंत
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
संगीता के दो गोल से भारत ने महिला एसीटी के…
5 hours ago