Virat Kohli Coming Out Of T20I Retirement

Virat Kohli Coming Out Of T20I Retirement: T20 से रिटायरमेंट वापस लेंगे विराट कोहली! खुद किया बड़ा ऐलान, वनडे से रिटायरमेंट को लेकर भी किया बड़ा खुलासा

Virat Kohli Coming Out Of T20I Retirement: T20 वापस लेंगे विराट कोहली! खुद किया बड़ा ऐलान, वनडे से रिटायरमेंट को लेकर भी किया बड़ा खुलासा

Edited By :  
Modified Date: March 16, 2025 / 10:03 AM IST
,
Published Date: March 16, 2025 10:00 am IST
HIGHLIGHTS
  • वनडे से संन्यास नहीं लेंगे विराट
  • T20I में वापसी के संकेत
  • संन्यास पर खुलकर बोले कोहली

नई दिल्ली: Virat Kohli Coming Out Of T20I Retirement विराट कोहली दुनिया के धाकड़ बल्लेबाजों में से एक हैं। भारत ही नहीं दुनिया भर में उनकी फैन फॉलोइंग है। हाल ही में हुए चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। इस प्रतियोगिता में विराट ने 54 की औसत से 5 मैचों में 218 रन बनाए, जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ शतक भी शामिल है। वहीं, कयास लगाए जा रहे थे ​कि विराट कोहली चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। लेकिन अब विराट ने कयासों को विराम दे दिया है। इतना ही नहीं उन्होंने T20 मैचों में वापसी के भी संकेत दिए हैं।

Read More: Girl Kidnapping And Gangrape: स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी छात्रा, रास्ते से कर लिया किडनैप, फिर दोस्तों के साथ वारदात को दिया अंजाम

Virat Kohli Coming Out Of T20I Retirement विराट कोहली ने ‘आरसीबी इनोवेशन लैब’ में अपने संन्यास को लेकर कहा कि ‘‘घबराइए नहीं। मैं कोई घोषणा नहीं कर रहा हूं। अभी तक सब कुछ ठीक है। मुझे अब भी खेलना पसंद है। ’’ कोहली ने कहा कि उन्हें उपलब्धियां हासिल करने की इच्छा नहीं है लेकिन वह पूरी तरह क्रिकेट का आनंद लेने के लिए खेल रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मेरे लिए खेलना अब पूरी तरह से आनंद, प्रतिस्पर्धी भावना और खेल के प्रति प्रेम है। और जब तक यह है, मैं खेलना जारी रखूंगा। जैसा कि मैंने आज कहा कि मैं किसी उपलब्धि के लिए नहीं खेल रहा हूं। ’’

कोहली ने कहा कि ‘प्रतिस्पर्धी भावना’ के कारण खिलाड़ी के लिए खेल से दूर जाने का सही समय ढूंढना मुश्किल हो जाता है। उन्होंने कहा, ‘‘आप जानते हैं कि प्रतिस्पर्धी भावना आपको संन्यास के सवाल का जवाब नहीं ढूंढने देती है। इस बारे में राहुल द्रविड़ से मेरी बहुत दिलचस्प बातचीत हुई। ’’
कोहली ने कहा, ‘‘उन्होंने कहा कि आप अपने जीवन में किस जगह हैं, इसका पता लगाएं और इसका जवाब इतना आसान नहीं है। हो सकता है कि आप एक बुरे दौर से गुजर रहे हों और आपको लगे कि बस यही है। लेकिन हो सकता है कि ऐसा नहीं हो। लेकिन जब भी समय आएगा तो मेरी प्रतिस्पर्धी भावना मुझे इसे स्वीकार करने की अनुमति नहीं देगी। ’’

Read More: Ramadan Mubarak Wish In Hindi: अपनों को भेजें ये चुनिंदा बधाई संदेश, रमजान पर ख़ुशी से खिल उठेंगे चेहरे

उन्होंने कहा, ‘‘शायद एक और महीना। शायद छह और महीने। इसलिए मुझे लगता है कि यह एक अच्छा संतुलन है। अपने जीवन के इस समय में मैं बहुत खुश महसूस कर रहा हूं। ’’ लेकिन कोहली ने माना कि बढ़ती उम्र ने उनके खेल के शीर्ष पर बने रहने की पूरी प्रक्रिया को थोड़ा और कठिन बना दिया है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपनी ऊर्जा को सही जगह पर रखना चाहता हूं। अब इसमें बहुत अधिक प्रयास की जरूरत होती है और जो लोग लंबे समय तक खेल चुके हैं, वे इसे समझते हैं। आप 30 की उम्र के बाद इतने सारे काम नहीं कर सकते जितना आप 20 की उम्र में कर सकते हैं। मैं भी अपने जीवन में थोड़ा अलग मुकाम पर हूं। ’’ इस 36 साल के खिलाड़ी ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह नैसर्गिक प्रगति है। मुझे भरोसा है कि ये सभी युवा खिलाड़ी भी इसी मुकाम पर पहुंचेंगे। लेकिन अब मेरे अंदर की ऊर्जा से मैं बहुत शांत महसूस करता हूं। ’’

वहीं, इस दौरान इस बीच, 2028 में ओलंपिक में क्रिकेट की वापसी ने क्रिकेट जगत में उत्साह जगा दिया है और कोहली को लगता है कि यह टीम इंडिया के लिए लॉस एंजिल्स में इतिहास रचने का सुनहरा मौका है। गौरतलब है कि क्रिकेट 108 साल बाद ओलंपिक में वापसी करने जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि भारत पहले से ही क्रिकेट की दुनिया में छा चुका है, ऐसे में दाएं हाथ के इस तेजतर्रार खिलाड़ी को लगता है कि ओलंपिक पदक जीतना भारत के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी और इससे टीम की विरासत और मजबूत होगी। कोहली ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, “क्रिकेट का ओलंपिक (2028) का हिस्सा होना हमारे लिए एक शानदार मौका है। पदक के साथ वापस आना टीम के लिए बहुत बड़ी बात होगी।”

Read More: Abu Qatal Killed in Pakistan: पाकिस्तान में लश्कर के मोस्ट वांटेड आतंकी अबू कताल की हत्या, PoK में बैठकर रचता था साजिश, जानें कैसे मारा गया हाफिज का राइट हैंड

गौरतलब है कि पूर्व भारतीय कप्तान ने संकेत दिया है कि अगर भारत 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक पुरुष क्रिकेट इवेंट के फाइनल में पहुंचता है तो वह एक मैच के लिए अपने टी20आई संन्यास से बाहर आ सकते हैं। बता दें कि पिछले साल टी20 विश्व कप जीतने के बाद उन्होंने टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। कोहली ने कहा, “अगर भारत 2028 में ओलंपिक फाइनल में पहुंचता है, तो मैं उस एक मैच के लिए रिटायरमेंट से बाहर आने के बारे में सोच सकता हूं। ओलंपिक पदक जीतना शानदार होगा।”

Read More: Khajrana Ganesh Mandir Ki Daan Petiyan Khuli: खजराना गणेश मंदिर की खुली दान पेटियां! हो रही अपार धन की वर्षा, चढ़ावे में 500-1000 पुराने नोटों के साथ मिली ये महंगी चीज 

 

क्या विराट कोहली वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने वाले हैं?

नहीं, विराट कोहली ने स्पष्ट किया है कि वह अभी वनडे क्रिकेट से संन्यास नहीं ले रहे हैं।

क्या विराट कोहली T20I में वापसी करेंगे?

उन्होंने संकेत दिया है कि अगर भारत 2028 ओलंपिक के फाइनल में पहुंचता है तो वह एक मैच के लिए वापसी कर सकते हैं।

विराट कोहली ने संन्यास को लेकर क्या कहा?

उन्होंने कहा कि जब तक खेल का आनंद ले रहे हैं, तब तक खेलते रहेंगे और फिलहाल कोई संन्यास की योजना नहीं है।

2028 ओलंपिक में क्रिकेट कब और कहां खेला जाएगा?

क्रिकेट 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक में 108 साल बाद वापसी कर रहा है।

विराट कोहली ने चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 में कैसा प्रदर्शन किया?

उन्होंने 5 मैचों में 218 रन बनाए, जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शतक शामिल था।
 
Flowers