नई दिल्ली : IND vs SA 1st Test: टीम इंडिया 26 दिसंबर यानी मंगलवार से साउथ अफ्रिका के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरआत करेंगे। टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट्स पार्क मैदान में खेला जाएगा। इस मुकाबले में टीम इंडिया के रन मशीन किंग कोहली एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने जा रहे हैं। विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में ये बड़ा मुकाम हासिल करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे।
यह भी पढ़ें : प्रदेशाध्यक्ष किरण देव की नई टीम को लेकर चर्चा शुरू, इन दिग्गजों को मिल सकता है मौका
IND vs SA 1st Test: बता दें कि, टीम इंडिया और साउथ अफ्रिका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज 26 दिसंबर से 7 जनवरी तक खेली जाएगी। टीम इंडिया और साउथ अफ्रिका के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट्स पार्क मैदान पर खेला जाएगा। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अगर साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस टेस्ट मैच में 66 रन बना लेते हैं तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। विराट कोहली ऐसा कमाल करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे।
IND vs SA 1st Test: विराट कोहली अगर सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट्स पार्क मैदान पर खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में 66 रन और बना लेते हैं तो वह इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 2000 रन पूरे कर लेंगे। सिर्फ इतना ही नहीं विराट कोहली 7वीं बार एक कैलेंडर ईयर में 2000 प्लस इंटरनेशनल रनों का आंकड़ा छूने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज भी बन जाएंगे। विराट कोहली ने अभी तक 6 बार एक कैलेंडर ईयर में 2000 प्लस इंटरनेशनल रन बनाने का कमाल किया है। विराट कोहली फिलहाल श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज कुमार संगाकारा के साथ संयुक्त रूप से 6 बार एक कैलेंडर ईयर में 2000 प्लस इंटरनेशनल रन बना चुके हैं। हालांकि इस बार विराट कोहली श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज कुमार संगाकारा और सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ देंगे।
1. कुमार संगाकारा- 6 बार
2. विराट कोहली- 6 बार
3. महेला जयवर्धने- 5 बार
4. सचिन तेंदुलकर – 5 बार
आईटीएफ जे300: माया ने कुमरू को हराकर उलटफेर किया
6 hours ago