Virat Kohli will do this feat even without captaincy

बिना कप्तानी के भी विराट कोहली कर देंगे ये कारनामा, आस्ट्रेलिया के इस दिग्गज खिलाड़ी ने की बड़ी भविष्यवाणी

Virat Kohli will do this feat even without captaincy

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:55 PM IST
,
Published Date: January 31, 2022 2:20 am IST

दुबई : Virat Kohli without captaincy आस्ट्रेलिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक रिकी पोंटिंग ने कहा कि वह विराट कोहली के टेस्ट कप्तानी से हटने के फैसले से हैरान थे लेकिन उनका मानना है कि उन्होंने बल्लेबाजी में बेहतर प्रदर्शन करने और कुछ रिकॉर्ड तोड़ने के उद्देश्य से यह फैसला किया होगा। पोंटिंग ने कोहली के नेतृत्वकौशल की प्रशंसा की और कहा कि उनकी अगुवाई में भारत का विदेशों में रिकॉर्ड सुधरा और उसने पहले की तुलना में विदेशी धरती पर अधिक मैच जीते। उन्होंने इसके साथ ही कहा कि कोहली के उत्तराधिकारी के रूप में रोहित शर्मा अच्छी तरह से भूमिका निभाएंगे।

Read more : 2019 में मिस यूएसए रहीं मॉडल ने 60 मंजिला इमारत से लगाई छलांग, मौत से पहले सोशल मीडिया में लिखी थी ये बात 

Virat Kohli will do this feat even without captaincy पोंटिंग ने ‘द आईसीसी रिव्यू’ के पहले एपीसोड में कहा, ‘‘हां, वास्तव में मुझे हैरानी हुई। मेरी आईपीएल (2021) के पहले चरण में उनसे इस बारे में बात हुई थी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वह तब सीमित ओवरों की कप्तानी छोड़ने की बात कर रहे थे और टेस्ट मैच की कप्तानी को लेकर उनमें कितना जुनून था। उन्हें यह काम पसंद था और वह इसका पूरा आनंद लेते थे। इसलिए जब मैंने सुना तो वास्तव में मुझे बहुत हैरानी हुई।’’

Read more :  LPG Subsidy: बदल गए फ्री रसोई गैस कनेक्शन के नियम! जानिए अब कैसे मिलेगा फायदा

पोंटिंग ने हालांकि अपने अनुभव के आधार पर कहा कि कोहली ने यह फैसला करने से पहले कई चीजों पर गौर किया होगा। उन्होंने कहा, ‘‘विराट लगभग सात साल तक कप्तान रहे। दुनिया में अगर कोई देश है जिसकी कप्तानी करना सबसे मुश्किल काम है तो वह भारत है क्योंकि वहां खेल बेहद लोकप्रिय है और प्रत्येक भारतीय अपनी टीम को जीतते हुए देखना चाहता है।’’

Read more :  14 फरवरी तक जारी रहेगा नाइट कर्फ्यू, 50 फीसदी क्षमता से खुलेंगे स्कूल और कार्यालय, अरुणाचल सरकार का आदेश 

पोंटिंग ने कहा, ‘‘वह अभी 33 वर्ष का है और अभी कुछ और वर्ष तक खेलना जारी रखना चाहेगा। मुझे पूरा विश्वास है कि वह कुछ नये रिकॉर्ड बनाएगा जिनसे वह ज्यादा दूर नहीं है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘एक बल्लेबाज के तौर पर कप्तानी की अतिरिक्त जिम्मेदारी के बिना यह उसके लिये थोड़ा आसान हो सकता है।’’ इस दिग्गज बल्लेबाज ने कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने यहां तक कहा कि उनकी कप्तानी में आस्ट्रेलिया ने जो प्रयास किये, कोहली की अगुवाई में भारत के प्रयास उससे भी बेहतर थे।

 
Flowers