विराट कोहली ने सौराष्ट्र के खिलाफ दिल्ली के अगले रणजी ट्रॉफी मैच से बाहर रहने का फैसला किया |

विराट कोहली ने सौराष्ट्र के खिलाफ दिल्ली के अगले रणजी ट्रॉफी मैच से बाहर रहने का फैसला किया

विराट कोहली ने सौराष्ट्र के खिलाफ दिल्ली के अगले रणजी ट्रॉफी मैच से बाहर रहने का फैसला किया

Edited By :  
Modified Date: January 18, 2025 / 07:05 PM IST
,
Published Date: January 18, 2025 7:05 pm IST

नयी दिल्ली, 18 जनवरी (भाषा) भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने जिस दिन जम्मू-कश्मीर के खिलाफ मुंबई के अगले रणजी ट्रॉफी मैच के लिए अपनी उपलब्धता की पुष्टि की, उसी दिन मेगास्टार विराट कोहली ने संकेत दिया कि गर्दन में हल्की चोट के कारण वह राजकोट में सौराष्ट्र के खिलाफ दिल्ली के मैच में नहीं खेल पाएंगे।

रणजी ट्रॉफी का मैच 23 जनवरी से शुरू होगा।

दिल्ली चयन समिति ने शुरू में 22 सदस्यीय संभावित टीम चुनी थी और कोहली की भागीदारी उपलब्धता पर निर्भर थी।

केपी भास्कर की अध्यक्षता वाले पैनल ने शुक्रवार को टीम का चयन किया लेकिन आधिकारिक तौर पर इसे जारी नहीं किया गया क्योंकि दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के अध्यक्ष रोहन जेटली स्टार बल्लेबाज की उपलब्धता की पुष्टि का इंतजार कर रहे थे।

डीडीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई को बताया, ‘‘कोहली को सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम टेस्ट के दौरान गर्दन में हल्की चोट के कारण आराम करने की सलाह दी गई है। वह सौराष्ट्र के मैच के लिए उपलब्ध नहीं हैं। दिल्ली का आखिरी लीग मैच रेलवे के खिलाफ है, हम अभी इसके बारे में निश्चित नहीं हैं। ’’

कोहली ने आखिरी बार रणजी ट्रॉफी मैच 2012 में गाजियाबाद के मोहन नगर में उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेला था। वहीं महान सचिन तेंदुलकर ने अपना अंतिम रणजी मैच 2013 में हरियाणा के खिलाफ लाहली में खेला था।

बीसीसीआई द्वारा रणजी ट्रॉफी में भागीदारी अनिवार्य किए जाने के बाद सभी स्टार बल्लेबाजों में से केवल कोहली और केएल राहुल (कोहनी की चोट के कारण कर्नाटक के लिए) ही नहीं खेल रहे हैं।

खेलने वाले सबसे बड़े सितारों में भारत के कप्तान रोहित और यशस्वी जायसवाल (मुंबई बनाम जम्मू-कश्मीर), ऋषभ पंत (दिल्ली बनाम सौराष्ट्र) और शुभमन गिल (पंजाब बनाम कर्नाटक) शामिल हैं।

दिल्ली की टीम का नेतृत्व आयुष बडोनी करेंगे क्योंकि पंत ने रोहन जेटली से कहा था कि वह केवल एक मैच के लिए नेतृत्व में कोई बदलाव नहीं चाहेंगे।

टीम में पांच अंडर-23 खिलाड़ी शामिल हैं जो राजकोट में ट्रेनिंग सत्र के बाद छत्तीसगढ़ के खिलाफ अंडर-23 सीके नायडू ट्रॉफी मैच खेलने के लिए भिलाई रवाना होंगे।

टीम इस प्रकार है :

आयुष बडोनी (कप्तान), ऋषभ पंत, सनत सांगवान, अर्पित राणा, यश धुल, जोंटी सिद्धू, हिम्मत सिंह, नवदीप सैनी, मनी ग्रेवाल, हर्ष त्यागी, सिद्धांत शर्मा, शिवम शर्मा, प्रणव राजवंशी (विकेटकीपर), वैभव कांडपाल, मयंक गुसाईं, गगन वत्स, आयुष दोसेजा, रौनक वाघेला, सुमित माथुर, राहुल गहलोत, जितेश सिंह।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers