Virat Kohli became the fastest batsman to score 25000 international runs

विराट कोहली ने अपने नाम किया बड़ा रिकॉर्ड, सचिन, पोंटिंग को पछाड़ते हुए बनाया ये कीर्तिमान

Virat Kohli 25000 International Runs : विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 25000 रन पूरे कर लिए। भारतीय क्रिकेट के इतिहास में इस बड़ी

Edited By :  
Modified Date: February 19, 2023 / 01:58 PM IST
,
Published Date: February 19, 2023 1:58 pm IST

नई दिल्ली : Virat Kohli 25000 International Runs : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इस महारिकॉर्ड को महेंद्र सिंह धोनी और सौरव गांगुली जैसे दिग्गज भी अपने पूरे इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में नहीं बना पाए हैं। विराट कोहली ने रनों के मामलों में एक और बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है।

यह भी पढ़ें : Ranji Trophy final: बंगाल को 9 विकेट से हराकर दूसरी बार रणजी चैंपियन बना सौराष्ट्र, काम नही आई मनोज तिवारी की शानदार पारी 

कोहली ने पूरे किए 25000 इंटरनेशनल रन

Virat Kohli 25000 International Runs : विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 25000 रन पूरे कर लिए। भारतीय क्रिकेट के इतिहास में इस बड़ी उपलब्धि को हासिल करने वाले सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे भारतीय बल्लेबाज होंगे। मौजूदा समय में खेलने वाले क्रिकेटरों में विराट कोहली ये रिकॉर्ड बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं। वहीं, 25000 रन का आकंड़ा 50+ की औसत से जुने वाले पहले दुनिया के पहले खिलाड़ी हैं। वह सबसे तेज 25000 रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने हैं।

यह भी पढ़ें : Isha Gupta: एक्ट्रेस की बोल्डनेस देख बेकाबू हुए फैंस, बिकिनी पहनकर बढ़ाया इंटरनेट का पारा 

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

1. सचिन तेंदुलकर (भारत) – 34357 रन

2. कुमार संगकारा (श्रीलंका) – 28016 रन

3. रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) – 27483 रन

4. महेला जयवर्धने (श्रीलंका) – 25957 रन

5. जैक कैलिस (साउथ अफ्रीका) – 25534 रन

6. विराट कोहली (भारत) – 25000+ रन

यह भी पढ़ें : हे भगवान.. अब Youtube में वीडियों देखना भी खतरनाक, महिला से वीडियों Like कराके ले उड़े 10 लाख रुपए से ज्यादा

कोहली ने बनाया सबसे तेज 25000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड

Virat Kohli 25000 International Runs : विराट कोहली ने 549 मैचों में ही 25000 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। इससे पहले किसी भी बल्लेबाज ने 25000 रन इतनी पारियों में नहीं बनाए थे। उनके अलावा सचिन तेंदुलकर ने 25000 रन 577 पारियों में बनाए थे ।वहीं, रिकी पोंटिंग ने 588 पारी, जैक कैलिस ने 594 पारी, कुमार संगकारा ने 608 और महेला जयवर्धने ने 701 पारी में इस आंकड़े का पार किया था।

यह भी पढ़ें : भाजपा नेता और उनके बेटे के साथ जमकर मारपीट, वायरल हो रहा यह वीडियो 

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक

1. सचिन तेंदुलकर (भारत) – 100 शतक

2. विराट कोहली (भारत) – 74 शतक

3. रिकी पोटिंग (ऑस्ट्रेलिया) – 71 शतक

4. कुमार संगाकारा (श्रीलंका) – 63 शतक

5. जैक कैलिस (साउथ अफ्रीका) – 62 शतक

6. हाशिम अमला (साउथ अफ्रीका) – 55 शतक

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers