virat kohli jersey gift to mehdi hassan: विराट कोहली के दुनिया भर में कई फैंस हैं वे सिर्फ एक क्रिकेटर के तौर पर जितने अधिक लोक प्रिय हैं उतना ही वे अपनी स्टाइल और लुक के लिए जाने जाते हैं। विराट ने हाल ही में एक बार फिर अपने फैंस का दिल अपनी हंबल व्योहार और उदारता से जीत लिया है।
virat kohli jersey gift to mehdi hassan दरशल भारतीय टीम ने जैसे तैसे बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच जीत कर अपने खाते में स्कोर दर्ज किया है। इस मैच में भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली का बल्ला नहीं चला फिर भी उन्होंने क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया, दरअसल विराट कोहली ने मैच के बाद उस खिलाड़ी को गिफ्टदिया जिसने उन्हें आउट किया। विराट ने बांग्लादेश के ऑलराउंडर मेंहदी हसन को अपनी वनडे जर्सी गिफ्ट में दी।सोशल मीडिया में दोनों की फोटो खूब वायरल हो रही है।
Read More:पति के ऑफिस जाते ही प्रेमी को घर बुलाती थी पत्नी, घर में लगे इस डिवाइस ने खोल दी पोल
Read More:मौत का कहर बनी बर्फबारी! कार के अंदर मिल रहीं लाशें, बढ़ता जा रहा मौत का आंकड़ा
किसी को भी अल्ट्रा एज पर पूरा भरोसा नहीं, लेकिन…
4 hours ago