Virat kohli has made a big jump in latest t20 international cricket ranking

Latest T20I Ranking: किंग कोहली ने T20 इंटरनेशनल की ताजा रैंकिंग में लगाई बड़ी छलांग, पाकिस्तान को धूल चटाकर पहुंचे इस स्थान पर

Virat Kohli Latest T20I Ranking: विराट कोहली ने टी20 अंतरराष्ट्रीय द्वारा जारी ताजा रैंकिंग में लंबी छलांग मारकर। टॉप10 में अपनी जगह बना ली है।

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:30 PM IST
,
Published Date: October 26, 2022 6:11 pm IST

Virat Kohli Latest T20I Ranking: ICC ने ताजा टी20 इंटरनेशनल की रैंकिंग जारी कर दी है। जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच में ताबड़तोड़ पारी खेलने वाले विराट कोहली ने लंबी छलांग मार दी है। पहले वह टॉप 10 की सूची से बाहर हो गए थे लेकिन अब वह फिर से इस सूची में 9वें स्थान पर काबिज हो गए हैं। उन्होंने यह छलांग टी20 क्रिकेट के मैचों में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बाद लगाई है।

किंग कोहली की लंबी छलांग

Virat Kohli Latest T20I Ranking: टी20 इंटरनेशनल की ताजा रैंकिंग में विराट कोहली 9वें स्थान स्थान पर पहुंच गए हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2022 से ठीक पहले जारी रैंकिंग में विराट 15वें पायदान पर थे। उन्होंने छह स्थानों की छलांग लगाई है। वहीं, अगस्त 2022 में एशिया कप से पहले वह टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में 35वें स्थान पर मौजूद थे।

पाकिस्तान के खिलाफ खेली तूफानी पारी

Virat Kohli Latest T20I Ranking: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक पारी खेली थी। इस पारी के बाद ही उन्हें रैंकिंग में ये फायदा हुआ है। रविवार 23 अक्टूबर को मेलबर्न में विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 82 रन की नाबाद पारी खेली थी। इस पारी ने ही टीम इंडिया को यादगार जीत दिलाने में मदद की थी।

टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

Virat Kohli Latest T20I Ranking: विराट कोहली इस मैच के बाद टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है। कोहली के नाम अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 3794 रन हो गए हैं, जबकि रोहित शर्मा 3741 रनों के साथ दूसरे नंबर पर विराजमान हैं। कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में एक शतक लगाया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers